Posts

ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की निर्मम हत्या के बाद परिजनों को न्याय की मांग, प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप

Image
ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की निर्मम हत्या के बाद परिजनों को न्याय की मांग, प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप Indian 24 Circle News , जौनपुर से विशेष संवाददाता जौनपुर, उत्तर प्रदेश। बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीन गांव में हाल ही में 16 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की दिल दहला देने वाली हत्या ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। अनुराग की हत्या को लेकर उनके परिजनों ने प्रशासन पर सहायता न मिलने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद लगातार तीन बार जिलाधिकारी (डीएम) जौनपुर से मुलाकात कर अनुराग के परिवार को सहायता का आश्वासन दिया गया, लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस सहायता नहीं मिली है।  अनुराग के परिजनों का कहना है कि जिलाधिकारी ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन आश्वासन के सिवा अब तक कोई वास्तविक मदद नहीं पहुंची। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की धर-पकड़ के प्रयासों को लेकर बयान जारी किया है, जबकि डीएम ने कहा है कि वह अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। घटना को लेकर स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी आंदोलित हैं। अनुराग यादव की हत्या के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है। इसके चलते एसडीएम प...

बढ़ती महंगाई से जनता मजदूर व्यापारी सब परेशान:- अमित यादव

Image
मजदूरो की अनदेखी कर रही है योगी सरकार : राहुल निगम वारसी Indian 24 Circle News बढ़ती महंगाई से जनता मजदूर व्यापारी सब परेशान:- अमित यादव समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहां बढे अपराध जौनपुर। समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने नगर के मंगलम लॉन में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार अपराध महगाई चरम पर पहुंच गया है। बढ़ती महंगाई से मजदूर परेशान हैं, मजदूरों की समस्याओं की अनदेखी सरकार कर रही है। जनता को जाति धर्म मे बांटने का काम सरकार कर रही है उक्त बातें उन्होंने जौनपुर जिले के एक होटल में समाजवादी मजदूर सभा को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई की मार सीधे मजदूरों पर पड़ रही है। सरकार में श्रमिक सबसे ज्यादा परेशान है, हमारी मांग है कि मनरेगा मजदूरी को बढ़ाया जाए और मजदूर को काम मिले, उन्होंने कहा कि सपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मजदूरों का विशेष ख्याल रखा और मजदूरों के लिए काफी योजनाए लाई। लेकिन वर्तमान सरकार मजदूरों को अनदेखी कर उनके साथ अन्याय कर रही है ,...

शिक्षा के बारे में मौलाना आज़ाद के विचार बड़े ही क्रांतिकारी थे: आरिफ़ खान

Image
शिक्षा के बारे में मौलाना आज़ाद के विचार बड़े ही क्रांतिकारी थे: आरिफ़ खान Indian 24 Circle News जौनपुर:- आज 11 नवंबर को देश भर में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस आज़ाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के रूप में मनाया जा रहा है,इस दिन देशवासियों द्वारा मौलाना आज़ाद को याद किया जाता है,जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर स्कूलों में विभिन्न सेमिनार,कार्यक्रम और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। छात्र और शिक्षक मिलकर इस दिन शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हैं। इस अवसर पर हमने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के ज़िलाध्यक्ष आरिफ खान से शिक्षा के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि क़ुरआन की सबसे पहली आयत इक़रा यानी पढ़ो आप सल्लाहु अलैहि वसल्लम पर वही के माध्यम से उतरी है जो सारे इंसानों को शिक्षा की अहमियत बतलाती है। और आज का दिन मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर बातचीत की जाए तो मौलाना अबुल कमाल आज़ाद 10 साल तक देश के शिक्षा मंत्री रहें,देश के कई बड़े शिक्षण संस्थान को स्थापित करने में उनका अहम योगदान था, IIT, UGC जैसे संस्था...

विश्व उर्दू दिवस पर उर्दू और शिक्षा की उन्नति पर चर्चा

Image
विश्व उर्दू दिवस पर उर्दू और शिक्षा की उन्नति पर चर्चा Indian 24 Circle News नगर के शाहगंज पड़ाव स्थित तंदूरी दरबार बैंक्वेट हाल में फलाह वेलफेयर ट्रस्ट रजि. के तत्वावधान में 9 नवम्बर डॉ.अल्लामा इक़बाल का जन्मदिन विश्व उर्दू दिवस के रूप में एवं 11 नवम्बर मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्मदिन शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मशहूर शायर अहमद निसार जौनपुरी ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सरफ़राज़ खान चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत जफराबाद उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नोमान खान चेयरमैन सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल रहे।प्रोग्राम की शुरुआत हाफ़िज़ यासिर हस्सान ने तिलावत ए क़ुरआन से किया व नात ए पाक का नज़राना तबरेज़ अहमद ने पेश किया। सर्व प्रथम संस्था ने मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज की छात्रा रोज़ी अंसारी को एम ए उर्दू में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।तत्पश्चात बउपस्थित वक्ताओं ने उर्दू व शिक्षा की उन्नति के लिये अपनी अपनी बातें रखी। मुख्य वक्ता डॉ. नोमान खान ने कहा कि उर्दू भाषा हमारी न सिर्फ हमारी भाषा बल्कि हमारी संस्कृति और हमारी पहचान हैं,उन्होंने कहा...

डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

Image
डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश Indian 24 Circle News उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने राज्य के पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका उद्देश्य पुलिस जांच प्रक्रिया को तेज़ और अधिक पारदर्शी बनाना है। डीजीपी ने विशेष रूप से 3 से 7 साल तक की सजा वाले अपराधों की जांच प्रक्रिया को लेकर निर्देश जारी किए हैं।  इन निर्देशों के अनुसार, किसी भी शिकायत या तहरीर की जांच 14 दिनों के भीतर पूरी करनी होगी। थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वह जांच की शुरुआत से ही इसे जनरल डायरी में दर्ज करें और प्रारंभिक जांच में किसी गंभीर अपराध के संकेत न मिलने की स्थिति में तुरंत संबंधित व्यक्ति और उच्च अधिकारियों को सूचित करें। यदि जांच समय पर पूरी नहीं होती है, तो एफआईआर दर्ज करनी अनिवार्य होगी।  डीजीपी ने यह भी कहा कि जांच प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी जांच रिपोर्ट्स सीओ (सर्कल ऑफिसर) और एसीपी (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) को सौंपना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, पीड़ित को भ...

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों ने किया तोड़फोड़

Image
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों ने किया तोड़फोड़ Indian 24 Circle News जौनपुर जिले के मछली शहर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा और तोड़फोड़ की। घटना शनिवार रात मुंगरा बादशाहपुर चौराहे के पास स्थित पाली विश्वकर्मा हॉस्पिटल की है, जहां पवारा थाना क्षेत्र के सरायबीका गांव निवासी भुवाल गौतम की पत्नी गीता देवी (उम्र 45 वर्ष) इलाज के लिए भर्ती थीं। सूत्रों के अनुसार, गीता देवी पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं और उनका उपचार चल रहा था। लेकिन शनिवार रात करीब 9 बजे उनकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलते ही मछली शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद भी परिजन शांत नहीं हुए और धरने पर बैठ गए। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के...

13 वर्षीय गुमशुदा बालक महाराजगंज पुलिस की त्वरित कार्यवाही से 3 घंटे में सकुशल बरामद

Image
13 वर्षीय गुमशुदा बालक महाराजगंज पुलिस की त्वरित कार्यवाही से 3 घंटे में सकुशल बरामद  Indian 24 Circle News जौनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, महाराजगंज पुलिस ने एक 13 वर्षीय बालक को मात्र 3 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महाराजगंज ओमप्रकाश पाण्डेय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए यह सफलता प्राप्त की। बालक, जिसका नाम अभय सिंह है, अपने ननिहाल ग्राम रामनगर उपधान, थाना महाराजगंज से बिना बताए दोपहर 12:30 बजे अचानक लापता हो गया था। परिजनों द्वारा शाम 5:00 बजे इसकी सूचना महाराजगंज थाने को दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय ने त्वरित टीम बनाकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीकी संसाधनों, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और स्थानीय पत्रकारों के सहयोग से पूरे जनपद में सूचना प्रेषित की। संभावित मार्गों पर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए दुकानदारों और राहगीरों से पूछताछ की गई। सघन अभियान के बाद पुलिस ने अ...