निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों ने किया तोड़फोड़

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों ने किया तोड़फोड़

Indian 24 Circle News


जौनपुर जिले के मछली शहर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा और तोड़फोड़ की। घटना शनिवार रात मुंगरा बादशाहपुर चौराहे के पास स्थित पाली विश्वकर्मा हॉस्पिटल की है, जहां पवारा थाना क्षेत्र के सरायबीका गांव निवासी भुवाल गौतम की पत्नी गीता देवी (उम्र 45 वर्ष) इलाज के लिए भर्ती थीं।

सूत्रों के अनुसार, गीता देवी पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं और उनका उपचार चल रहा था। लेकिन शनिवार रात करीब 9 बजे उनकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

घटना की सूचना मिलते ही मछली शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद भी परिजन शांत नहीं हुए और धरने पर बैठ गए। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

फिलहाल, स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को समझाने का प्रयास जारी है। मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद