ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की निर्मम हत्या के बाद परिजनों को न्याय की मांग, प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप

ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की निर्मम हत्या के बाद परिजनों को न्याय की मांग, प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप

Indian 24 Circle News , जौनपुर से विशेष संवाददाता


जौनपुर, उत्तर प्रदेश। बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीन गांव में हाल ही में 16 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की दिल दहला देने वाली हत्या ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। अनुराग की हत्या को लेकर उनके परिजनों ने प्रशासन पर सहायता न मिलने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद लगातार तीन बार जिलाधिकारी (डीएम) जौनपुर से मुलाकात कर अनुराग के परिवार को सहायता का आश्वासन दिया गया, लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस सहायता नहीं मिली है। 

अनुराग के परिजनों का कहना है कि जिलाधिकारी ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन आश्वासन के सिवा अब तक कोई वास्तविक मदद नहीं पहुंची। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की धर-पकड़ के प्रयासों को लेकर बयान जारी किया है, जबकि डीएम ने कहा है कि वह अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

घटना को लेकर स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी आंदोलित हैं। अनुराग यादव की हत्या के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है। इसके चलते एसडीएम पवन यादव को धरना स्थल पर पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया। लोगों ने अनुराग के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। 

प्रदर्शनकारियों ने अनुराग की दोनों बहनों को सरकारी नौकरी देने, परिवार को शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने, विवादित जमीन को सरकारी कब्जे में लेकर उसे संरक्षित करने और हत्यारों के घरों पर बुलडोजर चलवाने जैसी मांगें रखी हैं। अन्ना ने इन सभी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है।


इस घटना के विरोध में अन्ना द्वारा शुरू किए गए इस आंदोलन को अब अन्य पार्टियों और किसान यूनियन का भी समर्थन मिलने लगा है। जनता की यह मांग है कि इस जघन्य हत्याकांड में अनुराग के परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन त्वरित और प्रभावी कदम उठाए। 


Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

आईपीएस अधिकारी की पहली ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप, जांच की मांग