विश्व उर्दू दिवस पर उर्दू और शिक्षा की उन्नति पर चर्चा

विश्व उर्दू दिवस पर उर्दू और शिक्षा की उन्नति पर चर्चा

Indian 24 Circle News


नगर के शाहगंज पड़ाव स्थित तंदूरी दरबार बैंक्वेट हाल में फलाह वेलफेयर ट्रस्ट रजि. के तत्वावधान में 9 नवम्बर डॉ.अल्लामा इक़बाल का जन्मदिन विश्व उर्दू दिवस के रूप में एवं 11 नवम्बर मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्मदिन शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मशहूर शायर अहमद निसार जौनपुरी ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सरफ़राज़ खान चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत जफराबाद उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नोमान खान चेयरमैन सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल रहे।प्रोग्राम की शुरुआत हाफ़िज़ यासिर हस्सान ने तिलावत ए क़ुरआन से किया व नात ए पाक का नज़राना तबरेज़ अहमद ने पेश किया। सर्व प्रथम संस्था ने मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज की छात्रा रोज़ी अंसारी को एम ए उर्दू में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।तत्पश्चात बउपस्थित वक्ताओं ने उर्दू व शिक्षा की उन्नति के लिये अपनी अपनी बातें रखी।

मुख्य वक्ता डॉ. नोमान खान ने कहा कि उर्दू भाषा हमारी न सिर्फ हमारी भाषा बल्कि हमारी संस्कृति और हमारी पहचान हैं,उन्होंने कहा कि आज हम ने अंग्रेजी के चक्कर में उर्दू भाषा को बोलना छोड़ दिया है जिसकी वजह से हमारी संस्कृति और पहचान को काफ़ी नुक़सान हुआ है,उन्होंने कहा कि उर्दू की इस दुर्गति की सबसे बड़ी वजह मुसलमान हैं,जो आज भले ही मातृ भाषा के कॉलम में उर्दू लिखते हैं लेकिन उनके लिए उर्दू का एक सही वाक्य भी बोल पाना मुश्किल है।

वहीं डॉक्टर सैफ हुसैन खान ने शिक्षा की अहमियत पर बात करते हुए कहा कि मुसलमानों में शिक्षा को लेकर भले आज जागरूकता की कमी हो लेकिन इस्लाम के मानने वालों में इब्न ए सीना और मूसा अल ख्वारिज्मी जैसे विद्वानों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता,जो एक समय में हाफिज और आलिम होने के साथ साथ वक्त के बड़े वैज्ञानिक रहे इन में ऐसे भी लोग हैं जिनकी किताबों को आज भी पढ़ा और पढ़ाया जाता है।

इसके अतरिक्त शायर अहमद निसार जौनपुरी,मौलाना अनवार अहमद क़ासमी, डॉ सैफ हुसैन खान,रोज़ी अंसारी,मुहम्मद मुज़म्मिल खान,डॉ सरफ़राज़ खान ने भी प्रोग्राम को संबोधित किया। संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया। अंत में संयोजक अजवद क़ासमी ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर संरक्षक अनवारुल हक़ अनवार दुलारे,मोनिस जौनपुरी,अकरम जौनपुरी,अहमद हफ़ीज़,अंसार जौनपुरी, डॉ.अरीबुज़्ज़माँ,डॉ फ़ैज़ अहमद,डॉ फ़हीम अहमद,क़ाज़ी फ़ैज़ अहमद,शाहनवाज़ मंज़ूर,आरिफ़ खान,इरफान इक़बाल,मोहम्मद मुज़म्मिल,सलिमुल्लाह खान,डॉ अर्शी,मेराज खान,अलमास अहमद,अबुज़र शेख़,अज़हरुद्दीन,मोहम्मद अली,रोज़ी अंसारी,अज़ीज़ फरीदी,डॉ अब्दुल क़य्यूम समेत आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद