13 वर्षीय गुमशुदा बालक महाराजगंज पुलिस की त्वरित कार्यवाही से 3 घंटे में सकुशल बरामद

13 वर्षीय गुमशुदा बालक महाराजगंज पुलिस की त्वरित कार्यवाही से 3 घंटे में सकुशल बरामद 

Indian 24 Circle News


जौनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, महाराजगंज पुलिस ने एक 13 वर्षीय बालक को मात्र 3 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महाराजगंज ओमप्रकाश पाण्डेय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए यह सफलता प्राप्त की।

बालक, जिसका नाम अभय सिंह है, अपने ननिहाल ग्राम रामनगर उपधान, थाना महाराजगंज से बिना बताए दोपहर 12:30 बजे अचानक लापता हो गया था। परिजनों द्वारा शाम 5:00 बजे इसकी सूचना महाराजगंज थाने को दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय ने त्वरित टीम बनाकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीकी संसाधनों, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और स्थानीय पत्रकारों के सहयोग से पूरे जनपद में सूचना प्रेषित की। संभावित मार्गों पर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए दुकानदारों और राहगीरों से पूछताछ की गई। सघन अभियान के बाद पुलिस ने अभय सिंह को बदलापुर रेलवे स्टेशन के पास सकुशल बरामद कर लिया।

बालक को उसके पिता राजेश सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की इस त्वरित और कुशल कार्यवाही से स्थानीय लोगों में पुलिस की प्रशंसा हो रही है, और इस घटना से जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।

बरामदगी पुलिस टीम के सदस्य:

1. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय, थाना महाराजगंज
2. उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता, चौकी प्रभारी राजा बाजार
3. उपनिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, थाना महाराजगंज
4. कांस्टेबल रणविजय यादव, थाना महाराजगंज
5. कांस्टेबल चन्दन कुमार यादव, थाना महाराजगंज
6. हेड कांस्टेबल अनुज तोमर, थाना महाराजगंज

इस सराहनीय कार्य ने पुलिस की छवि को और निखारा है और आम जनता में सुरक्षा की भावना को प्रबल किया है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद