सुशासन सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन, पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने साझा किए अनुभव
सुशासन सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन, पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने साझा किए अनुभव Indian 24 Circle News जौनपुर, 23 दिसंबर 2024: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 19 से 24 दिसंबर 2024 के मध्य प्रदेशभर में "सुशासन सप्ताह - प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस क्रम में जौनपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह और वर्तमान जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मुख्य अतिथि डॉ0 दिनेश कुमार सिंह का स्वागत जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर किया। अपने संबोधन में डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने अटल जी को नमन करते हुए जनपद जौनपुर में अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रशासनिक कार्य करना बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सभी अधिकारियों और कर्म...