Posts

जौनपुर का ऐतिहासिक दशहरा मूर्ति विसर्जन पुलिस प्रशासन ने सकुशल सम्पन्न कराया | Indian 24 Circle News

Image
जौनपुर का ऐतिहासिक दशहरा मूर्ति विसर्जन पुलिस प्रशासन ने सकुशल सम्पन्न कराया। 13 अक्टूबर:  जौनपुर शहर में दशहरा के अवसर पर ऐतिहासिक दुर्गा मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और कुशल प्रबंधन के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे विसर्जन का यह महत्वपूर्ण पर्व बिना किसी बाधा के संपन्न हो सका। एसपी सिटी अरविंद वर्मा, सीओ सिटी देवेश सिंह, और शहर कोतवाली इंस्पेक्टर मिथलेश मिश्रा ने समस्त चौकी प्रभारियों और पुलिस बल के साथ मिलकर विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाला। रात भर मेले का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया गया और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी गई। पुलिस ने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विसर्जन स्थल और प्रमुख मार्गों पर जवानों की तैनाती की थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत हर दुर्गा पूजा समिति के साथ एक पुलिस जवान को नियुक्त किया था, जिससे श्रद्धालुओं को विसर्जन घाट तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। सभी पुलिसकर्मियों

थाना महराजगंज पुलिस टीम ने लूट की घटना का किया सफल अनावरण, दो गिरफ्तार | Indian 24 Circle News

Image
थाना महराजगंज पुलिस टीम ने लूट की घटना का किया सफल अनावरण, दो गिरफ्तार जौनपुर: अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना महराजगंज पुलिस ने लूट की घटना का सफल अनावरण किया है। इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट का सामान और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना महराजगंज के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। उप निरीक्षक शिवप्रसाद पांडेय और उनकी टीम ने घटना के संबंध में मुख्य अभियुक्त शिवम धोबी पुत्र बुधिराम धोबी (उम्र 19 वर्ष) और एक नाबालिग शिवम सरोज पुत्र राजमनि सरोज (उम्र 17 वर्ष), दोनों निवासी डोमपुर, बदलापुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी 12 अक्टूबर 2024 को कड़ेरेपुर मोड़ के पास से हुई, जब दोनों अभियुक्त लूट की योजना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके पास से मोटरसाइकिल, लूट का सामान और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। संबंधित

विजयदशमी पर राजा जौनपुर के दरबार में हुआ शस्त्र पूजन, दरबारियों ने चुकाया लगान | Indian 24 Circle News

Image
विजयदशमी पर राजा जौनपुर के दरबार में हुआ शस्त्र पूजन, दरबारियों ने चुकाया लगान राजा अवनींन्द्र दत्त शस्त्रों की पूजा करते हुवें  जौनपुर। विजयदशमी के पावन अवसर पर शनिवार को हवेली राजा जौनपुर में पारंपरिक शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ। जौनपुर के 12वें नरेश राजा अवनींद्र दत्त ने विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शस्त्रों का पूजन किया। इस मौके पर जिले के प्रमुख गणमान्य लोग मौजूद रहे। शस्त्र पूजन की इस परंपरा की शुरुआत 1778 में राजा शिवलाल दत्त ने की थी, और तब से लेकर आज तक यह परंपरा जारी है। इस वर्ष शस्त्र पूजन का यह 246वां आयोजन था। शस्त्र पूजन के बाद राजा के दरबार में उपस्थित दरबारियों ने लगान भेंट किया। दरबार के दौरान राजा के सामने जिले के व्यापारी, ठिकानेदार, राज वैद्य, हकीम और अन्य प्रतिष्ठित लोग पारंपरिक लिवास में उपस्थित हुए, जिससे दरबार की शान और बढ़ गई। राजा जौनपुर के हाथों दशहरे पर पोखरा स्थल पर रावण दहन भी किया गया, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए थे। रावण दहन के बाद शमी पूजन कर राजा वापस हवेली लौटे। शस्त्र पूजन की ऐतिहासिक परंपरा जौनपुर रियासत के राज डिग्री कॉलेज के पूर्व प

नगर पालिका परिषद जौनपुर में फीकल स्लज प्रबंधन और एफएसटीपी निरीक्षण पर बैठक | Indian 24 Circle News

Image
नगर पालिका परिषद जौनपुर में फीकल स्लज प्रबंधन और एफएसटीपी निरीक्षण पर बैठक 11 अक्टूबर 2024 आज नगर पालिका परिषद जौनपुर में फीकल स्लज प्रबंधन (FSM) को बढ़ावा देने और फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (FSTP) के प्रभावी उपयोग पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निकाय निदेशालय लखनऊ से सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट के कार्यक्रम अधिकारी ई. मनीष मिश्रा और अलका कुमारी ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य एफएसटीपी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियों पर चर्चा करना था। ई. मनीष मिश्रा ने इस अवसर पर डी-स्लजिंग योजना (Desludging Plan) पर प्रकाश डाला और इसके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित डी-स्लजिंग से शहर की स्वच्छता में सुधार होगा, जनस्वास्थ्य की सुरक्षा होगी और जल प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा। इसके साथ ही, अलका कुमारी ने जागरूकता अभियान के बारे में बताया और कहा कि सफल प्रबंधन के लिए नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अमृत योजना के तहत नगर पालिका को FSM कार्यों के लिए वित्तीय सहयोग प्रदान किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन की

पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने जौनपुर में की अपराध नियंत्रण और त्योहारों की सुरक्षा पर समीक्षा बैठक।

Image
पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने जौनपुर में की अपराध नियंत्रण और त्योहारों की सुरक्षा पर समीक्षा बैठक।  वाराणसी परिक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता साथ में डीएम, एसपी,एसपी सिटी, सीओ सिटी  वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने आज दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को जनपद जौनपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन जौनपुर सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।  मोहित गुप्ता ने अधिकारियों को आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने और आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने थाना जफराबाद का निरीक्षण किया, जहां थाना परिसर की साफ-सफाई और कार्यालय में रखे विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद, पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

नेताजी की कथनी और करनी में फर्क नहीं:- राकेश मौर्य | Indian 24 Circle News

Image
नेताजी की कथनी और करनी में फर्क नहीं:- राकेश मौर्य ज़िला समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में नगर के होटल मंगलम में समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षामंत्री, पदम विभूषण धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित पार्टीजनों ने स्व. मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि नेताजी ने समाज को नई दिशा देने का काम किया. नेताजी ने समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने के लिए जो रास्ता दिखाया है, उसी रास्ते पर हम समाजवादी लोग चल रहे हैं. आज के दिन हम लोग संकल्प लेते हैं कि समाजवादी मूल्यों और समाजवादी सिद्धांतों को और बढ़ाकर लोगों के जीवन से बदलाव लाएंगे। नेताजी ने पूरा जीवन इसी में निकाल दिया कि उनके साथ-साथ उनके लोगों का जीवन बदले. इसी विचारधारा पर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं। नेताजी समाजवाद के मुखिया थे, उन्होंने इसे पूरे देश में फैलाया. नेताजी ने गरीबों, वंचितों, युवाओं के लिए जो किया है उसे भुल

जौनपुर में हत्या के विरोध में शव रखकर किया चक्का जाम, पुलिस और ग्रामीणों ने झड़प | Indian 24 Circle News

Image
जौनपुर में हत्या के विरोध में शव रखकर किया चक्का जाम, पुलिस और ग्रामीणों ने झड़प  पुलिस नें ग्रामीणों पर किया लाठी चार्ज  जौनपुर, 10 अक्टूबर: बरसठी थाना क्षेत्र के जमुनीपुर मगरमु गांव में रविवार रात को दबंगों ने विनोद यादव का अपहरण कर लिया था। दो दिन बाद उनकी लाश भदोही जिले के सुरियावा थाना क्षेत्र में पाई गई थी। विनोद यादव की हत्या के बाद उनके परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाए गए और अंतिम संस्कार के बहाने निगोह तिराहे पर ले जाया गया, जहां परिजनों और ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। घटना के बाद मौके पर मड़ियाहू क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह, नेवढ़िया मीरगंज मड़ियाहू कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार और रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग की।  स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है,