प्रधानपति पर आवास दिलाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज | Indian 24 Circle News

प्रधानपति पर आवास दिलाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र की एक महिला ने ग्राम प्रधानपति विनय कुमार प्रचेता पर आवास दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला का पति रोजी-रोटी के सिलसिले में शहर में रहता है। पीड़िता का कहना है कि उसने कई बार प्रधानपति से आवास के लिए सिफारिश की थी, लेकिन उन्हें हर बार टालमटोल किया गया। 

आरोप है कि 10 सितंबर की शाम प्रधानपति महिला के घर के पास से गुजर रहे थे और आवास फॉर्म भरवाने के नाम पर उसे अपने घर बुलाया। जब महिला प्रधानपति के घर पहुँची, तो उन्होंने कमरे में बंद कर दिया और जबरन दुष्कर्म किया। महिला के विरोध करने पर उसे धमकाया गया कि अगर किसी को बताया, तो जान से मार दिया जाएगा।

महिला ने बताया कि जब उसने थाने में शिकायत की, तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई और उसे भगा दिया गया। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिसके बाद 22 सितंबर को खुटहन थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच की जा रही है, और पुलिस द्वारा जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?