मंगेश यादव की पुलिस ने की हत्या: लालबिहारी यादव | Indian 24 Circle News
मंगेश यादव की पुलिस ने की हत्या:- लालबिहारी यादव।
मंगेश यादव फर्जी मुठभेड़ कांड पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज प्रात: 8 बजे लखनऊ से चलकर नेता विरोधी दल विधान परिषद उत्तरप्रदेश लाल बिहारी यादव अगरौरा, थाना बक्शा, जौनपुर के मंगेश यादव की फर्जी एनकाउंटर मामले में पहुंच कर परिवार जन और गांव के लोगों से मुलाकात की।
उन्होंने सरकार से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य भी मौजूद रहें। उन्होंने मामले में तुरंत फर्जी एनकाउंटर करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
इस अवसर पर पार्टी पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव, राघवेंद्र यादव, ऋषि यादव, गुलाब यादव सहित भारी संख्या में सपाजन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments