जौनपुर नगर में बिजली कटौती से जनता परेशान, विद्युत विभाग पर उठ रहे सवाल | Indian 24 Circle News
जौनपुर नगर में बिजली कटौती से जनता परेशान, विद्युत विभाग पर उठ रहे सवाल
जौनपुर। हल्की बारिश में भी जौनपुर नगर में बिजली कटौती का सिलसिला जारी है, जिससे जनता काफी परेशान है। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहरों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के सख्त आदेश दिए हैं, वहीं नगर कोतवाली फीडर के तहत आने वाले इलाकों में दो दिनों से पुरी रात बिजली कटौती हो रही है।
शहरवासियों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर वासियों का कहना हैं कि पहले गर्मियों में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए कूलर और पानी का सहारा लिया जाता था, लेकिन अब हल्की सी बारिश होते ही बिजली गुल हो जाती है।
इस मुद्दे पर जब पॉवर हाउस के कर्मचारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से सुरक्षा कारणों से बिजली कटौती की जाती है। हालांकि, जनता इस तर्क से संतुष्ट नहीं है और इसे विभागीय लापरवाही करार दे रही है।
बिजली कटौती के इस संकट ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि उन्हें बार-बार बिजली कटौती की परेशानी से निजात मिल सके।
Comments