सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को मिली जमानत आप पार्टी जौनपुर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न | Indian 24 Circle News
सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को मिली जमानत आप पार्टी जौनपुर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
जौनपुर। आज सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिलने पर "जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल जी छूट गए" के नारे लगाते हुए आम आदमी पार्टी जौनपुर के कार्यकर्ता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कचहरी से अंबेडकर तिराहे तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यकर्ताओं ने इसे संविधान और लोकतंत्र की जीत बताया। न्यायालय को धन्यवाद करते हुए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई और बांटी। इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ०अनुराग मिश्र ने कहा कि पूरा तथाकथित शराब घोटाला झूठ की बुनियाद पर खड़ा किया गया है मोदी सरकार ने जो झूठ का पहाड़ बनाया था और जो आम आदमी पार्टी को खत्म करने का कुचक्र रचा था, वह आज माननीय न्यायालय के आदेश से बेनकाब हो गया है। यह सिर्फ पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश और न्यायिक प्रक्रिया में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति के लिए बहुत बड़ा दिन है। यह सत्य की जीत है। हम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं। जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा ने कहा कि राजनीति कितनी भी गंदी हो जाए न्यायपालिका सत्य के पक्ष में, न्याय करती है,अरविंद केजरीवाल जी की बेल, किसी एक पार्टी या व्यक्ति विशेष की बात नहीं है जब भी कोई तानाशाह, व्यवस्था खत्म करने की कोशिश करेगा तो, न्यायपालिका सामने आएगी और देश की रक्षा करेगी। जिला महासचिव विनोद प्रजापति ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जमानत दी है,यह हम सभी के लिए बेहद ख़ुशी का पल है।सुप्रीम कोर्ट का यह फ़ैसला बीजेपी के मुंह पर कड़ा तमाचा है। कोर्ट ने साफ़ कहा है कि केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों को तोता बनाकर रखा हुआ है। जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि कोर्ट के इस फ़ैसले ने संदेश दिया है कि इस देश में किसी तानाशाह की नहीं बल्कि संविधान की चलेगी और अगर कोई तानाशाही चलाएगा तो देश का संविधान आम आदमी की रक्षा करेगा। जिला सचिव सुभाष मौर्य ने कहा कि आज केजरीवाल जी की रिहाई ने मोदी और जांच एजेंसियों के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। कोर्ट ने आज कहा है कि ईडी और सीबीआई मोदी सरकार के तोते हैं।आज अरविंद केजरीवाल जी ने अपनी ईमानदारी और सत्य की ताकत की बदौलत तानाशाह को झुका दिया है। जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऐतिहासिक फैसला दिया गया इसके लिए उन्हें हम सभी धन्यावाद करते हैं आज पुनः सत्य की जीत हुई सत्यमेव जयते।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शामिल हुए समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह सोनू, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, समाजसेवी प्रदीप मिश्रा, यूथ विंग प्रदेश सचिव बबलू गुप्ता, विधि प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर मिश्र, शिवजी मिश्रा, आशीष यादव, अनिल शर्मा, अमित विश्वकर्मा, राजबहादुर पाल, राम प्रताप यादव, मुन्ना सिंह, एसके प्रजापति, समरनाथ यादव, दयाराम, लालमणि गौतम, श्यामलाल, इसरार अहमद, रमेश चंद्र यादव, नीरज यादव, अंकित मौर्य, एडवोकेट अशोक, इस्लाम खान, नन्हे यादव, राज कनौजिया, विनोद यादव, वहीं क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर भी कार्यक्रम किया जिसमें प्रमुख रूप से शामिल हुए जिला महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनीता मिश्रा जिला उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य साधना त्रिपाठी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गालिब शेख के नेतृत्व में शाहगंज में दिल्ली के एसएससी मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर हुए कार्यक्रम। उक्त कार्यक्रम कि जानकारी पार्टी के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।
Comments