ककोर गहना गांव में युवती का शव पेड़ से लटका मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी | Indian 24 Circle News

ककोर गहना गांव में युवती का शव पेड़ से लटका मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी 

जौनपुर जिले के थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के ककोर गहना गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव के पास एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में भारी भीड़ जमा हो गई, और लोगों के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक जांच पड़ताल शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने युवती की पहचान नहीं की है, लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

इस घटना से पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की हर संभव दिशा में जांच कर रही है, जिसमें हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। पुलिस ने गांव वालों से भी पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता चल सके। 


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, और जल्द ही सच सामने लाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर नगर पालिका परिषद में अमृत मित्र योजना के तहत महिलाओं को दिया गया फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के ओ एंड एम का प्रशिक्षण

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

भैंस-बकरी चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी से मिले 8000 रुपये बरामद