कल निकलेगा अय्यामे अज़ा का आखरी, अलविदाई जुलूस | Indian 24 Circle News
कल निकलेगा अय्यामे अज़ा का आखरी, अलविदाई जुलूस।
जौनपुर, मोहर्रम पर्व का आखिरी जुलूस कल अब्बास मंजिल मोहल्ला ख्वाजा दोस्त से निकलेगा ।
यह इस जुलूस का 69वां दौर रहेगा ।
मजलिस की सोजख्वानी सैय्यद गौहर अली ज़ैदी साहब करेंगे। उसके बाद मुख्तलिफ शोअरा हज़रात पेशख्वानी को अंजाम देंगे। मजलिस को खेताब करेंगे हिंदुस्तान के मशहूरो मारूफ ज़ाकिर आली जनाब मौलाना सै. मोहम्मद मेहदी मेहदवी साहब (मुदीर जामिया इमाम मेहदी आजमगढ़)। मजलिस के बाद जुलूस शहर की सभी मातमी अंजुमनों के साथ अपने कदीम रास्तों से होता हुआ इमामबारगाह सिपाह पर जाकर खत्म होगा।
जुलूस के संचालक एवं प्रबंधक सै. गौहर अली ज़ैदी ने यह जानकारी देने के साथ साथ सभी मोमनीन से कसीर तादाद में शिरकत की गुज़ारिश की है।
Comments