सीओ सिटी ने कोतवाली में बने आवासों को किया नीलाम | Indian 24 Circle News
जौनपुर सीओ सिटी ने कोतवाली में बने आवासों को किया नीलाम
जौनपुर। सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने मंगलवार दिन के लगभग 1:00 बजे शहर कोतवाली परिसर में ब्रिटिश काल के बने भवनों को नीलाम कर दिया है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कोतवाली परिसर में बने पुराने भवन जो पूरी-पूरी तरह से जर्जर हो गए थे। उन भवनों की आज बोली लगाई गई। बोली लगाने के लिए बड़ी संख्या में खरीदार कोतवाली पहुंचे थे। बोली चढ़ते चढ़ते एक कंपनी द्वारा बोली लगाई गई 15 लाख 70 हजार। वही जेपी इंटरप्राइजेज प्रयागराज ने अंतिम बोली 1575000 लगाकर कोतवाली के जर्जर हुए भवनों को खरीद लिया है। जिस कंपनी ने यह पुराने भवनों को खरीदा है वह उसे 15 दिन के अंदर भवनों को गिराकर उसका सारा मालवा उठा ले जाएंगे और कोतवाली परिसर की जमीन को खाली कर देंगे। यह नीलामी क्षेत्राधिकार नगर के देवेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई है।
Comments