लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, चीफ फार्मासिस्ट अजय सिंह सम्मानित | Indian 24 Circle News

लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, चीफ फार्मासिस्ट अजय सिंह सम्मानित 

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट अजय सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। लायंस क्लब क्षितिज के संयोजक कौशल त्रिपाठी ने उन्हें सम्मान पत्र देकर उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान अजय सिंह ने फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दवाओं के उचित वितरण और उनके प्रभावी इस्तेमाल में फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी अहम होती है। उन्होंने सभी फार्मासिस्ट साथियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर चीफ फार्मासिस्ट अरुण सिंह, फार्मासिस्ट आशुतोष पाठक, सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट आरके सिंह समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने फार्मासिस्ट समुदाय के कार्यों की सराहना की और उनके योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब के सदस्यों ने फार्मासिस्टों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस आयोजन से फार्मासिस्ट समुदाय के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके कार्यों को सम्मानित करने का प्रयास सफल रहा।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?