जौनपुर: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आगमन | Indian 24 Circle News

जौनपुर: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आगमन

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित 28वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन करना नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना भी है। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अपने ज्ञान का उपयोग समाज सेवा में करें। समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के उत्तीर्ण छात्रों को उपाधियों से सम्मानित किया गया। 

आनंदी बेन पटेल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ें और चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सपनों को साकार करें। 

इस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति, शिक्षण कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल थे। 

राज्यपाल के आगमन से विश्वविद्यालय में एक नया उत्साह देखने को मिला, और विद्यार्थियों ने उनके विचारों को सराहा।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?