जौनपुर: नशे के विवाद में युवक पर चाकू से हमला, दो गिरफ्तार | Indian 24 Circle News
जौनपुर: नशे के विवाद में युवक पर चाकू से हमला, दो गिरफ्तार
जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर तकिया में शनिवार देर रात एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। घटना करीब रात 10:15 बजे की है, जब बाग़ हाशिम मोहल्ला निवासी शेरू (25), पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद सलीम बावर्ची, नशे की हालत में था। उसी दौरान कुछ अज्ञात युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उन्होंने शेरू पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सरायपोख्ता चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। शेरू को खून से लथपथ हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
चौकी प्रभारी फूल चंद ने बताया कि शेरू नशे का आदी है और इसी वजह से विवाद हुआ था। घटना के सिलसिले में शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुटी है और हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
Comments