राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव विनय जायसवाल पहुंचे मंगेश यादव के घर, निष्पक्ष जांच की मांग

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव विनय जायसवाल पहुंचे मंगेश यादव के घर, निष्पक्ष जांच की मांग 

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के परिवार से मिलने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव विनय कुमार जायसवाल पहुंचे। उन्होंने मंगेश के पिता राकेश यादव, मां शीला देवी और बहन प्रिंसी यादव से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। जायसवाल ने परिवार को भरोसा दिलाया कि वे इस मामले में निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग करेंगे।

प्रदेश सचिव ने कहा कि मंगेश यादव की मौत एक संदिग्ध पुलिस एनकाउंटर में हुई है, और इस पर शासन-प्रशासन पर फर्जी एनकाउंटर के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में इस घटना की निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है ताकि सत्य सामने आ सके। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीबीआई जांच की मांग की, जिससे सरकार की विश्वसनीयता बनी रहे और लोगों का भरोसा प्रशासन पर कायम रहे।

इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें मनीष सिंह, आकाश वर्मा, अंकित कुमार, अनिल वर्मा, चंद्रेश कुमार जायसवाल समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद