जुलूस-ए-अमारी रन्नो में जी.एच.के हॉस्पिटल नें लगाया निशुल्क स्वास्थ शिविर कैम्प, 650 मरीज़ो का किया मुफ्ट इलाज | Indian 24 Circle News

जुलूस-ए-अमारी रन्नो में जी.एच.के हॉस्पिटल नें लगाया निशुल्क स्वास्थ शिविर कैम्प, 650 मरीज़ो का किया मुफ्ट इलाज। 

जौनपुर जनपद के रन्नो गांव में क़दीमी जुलूस अलम ज़ुलजनाह व आमारी में का हुआ आयोजन । जिसमें हजारों की संख्या' मे जायरीन ( दर्शनार्थी ) जुलूस में सम्मिलित हुवें।

इस अवसर पर जी. एच. खान. फाउन्डेशन एवं जी-एच. के. हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क स्वास्थ शिवीर का आयोजन किया गया। जिसमे तकरीबन 650 मरीजी का निशुल्क परामर्श एवं मुफ्त दवा वितरण किया गया तथा जुलूस में आए व्यक्ति जिनको छोटी मोटी चोटे आई उनको निशुल्क मरहम पट्टी की किया गया। 

इस अवसर पर डॉ सैफ हुसैन खान, डॉ अम्बर खान, जय हिन्द यादव, आदर्श मौर्या, माया सिस्टर एवं जी.एच.के हॉस्पिटल की मैंनेजर सकीना आदि लोग उपस्थित रहे। जुलूस में लगे कैम्प का संचालन मंसूर के द्वारा किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?