थाना शाहगंज कोबरा मोबाइल के पुलिसकर्मियों द्वार पेश की गयी ईमानदारी की मिशाल, 5000/-रुपया सहित मिला हुआ पर्स आधार कार्ड से जानकारी कर पर्स स्वामी को किया गया वापस
थाना शाहगंज कोबरा मोबाइल के पुलिसकर्मियों द्वार पेश की गयी ईमानदारी की मिशाल, 5000/-रुपया सहित मिला हुआ पर्स आधार कार्ड से जानकारी कर पर्स स्वामी को किया गया वापस
16.09.2024 को थाना शाहगंज की कोबरा 11 डियूटी में तैनात हेड कांस्टेबल आशीष राठी व कांस्टेबल गोविंद कुमार सिंह क्षेत्र में भ्रमशील थे कि अहिरौला पड़ाव पर एक पर्स मिला, जिसे खोल कर देखा गया तो उसमें नगद ₹ 5000/- एवं एटीएम, आधार कार्ड मिला। अगल-बगल पूछताछ करने व आधार कार्ड से पता चला कि पर्स ट्रक ड्राइवर मुंशीलाल यादव ग्राम करुई थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ का है। शिनाख्त करने के उपरान्त थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा थाना शाहगंज व कोबरा के पुलिसकर्मी द्वारा पर्स स्वामी को उसका पर्स व पैसा वापस किया गया। खोया हुआ पर्स वापस पाकर ट्रक ड्राइवर बहुत प्रसन्न हुआ तथा उसके द्वारा शाहगंज पुलिस का भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया।
Comments