थाना शाहगंज कोबरा मोबाइल के पुलिसकर्मियों द्वार पेश की गयी ईमानदारी की मिशाल, 5000/-रुपया सहित मिला हुआ पर्स आधार कार्ड से जानकारी कर पर्स स्वामी को किया गया वापस

थाना शाहगंज कोबरा मोबाइल के पुलिसकर्मियों द्वार पेश की गयी ईमानदारी की मिशाल, 5000/-रुपया सहित मिला हुआ पर्स आधार कार्ड से जानकारी कर पर्स स्वामी को किया गया वापस 

16.09.2024 को थाना शाहगंज की कोबरा 11 डियूटी में तैनात हेड कांस्टेबल आशीष राठी व कांस्टेबल गोविंद कुमार सिंह क्षेत्र में भ्रमशील थे कि अहिरौला पड़ाव पर एक पर्स मिला, जिसे खोल कर देखा गया तो उसमें नगद ₹ 5000/- एवं एटीएम, आधार कार्ड मिला। अगल-बगल पूछताछ करने व आधार कार्ड से पता चला कि पर्स ट्रक ड्राइवर मुंशीलाल यादव ग्राम करुई थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ का है। शिनाख्त करने के उपरान्त थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा थाना शाहगंज व कोबरा के पुलिसकर्मी द्वारा पर्स स्वामी को उसका पर्स व पैसा वापस किया गया। खोया हुआ पर्स वापस पाकर ट्रक ड्राइवर बहुत प्रसन्न हुआ तथा उसके द्वारा शाहगंज पुलिस का भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?