कॉलेज में तिरंगा यात्रा:NCC, NSS के छात्रों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा | Indian 24 Circle News

कॉलेज में तिरंगा यात्रा:NCC, NSS के छात्रों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा।

NCC, NSS के छात्रों कों तिरंगा यात्रा में हरी झंडी दिखाते कॉलेज प्राचार्य डॉ अब्दुल क़ादिर 

जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में NCC, NSS के छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और पूरे परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।सुबह 11 बजे से शुरू हुई इस यात्रा में छात्रों ने कॉलेज परिसर से तिरंगा लेकर बड़ी मस्जिद से होते हुए कोतवाली चौराहा से लेकर कॉलेज तक रैली निकाली। छात्रों ने 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय' जैसे नारों के साथ देशभक्ति गीत गाए और स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को याद किया।


इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों को देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का महत्व बताया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं में देश के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी का भाव विकसित होता है।तिरंगा यात्रा के दौरान छात्रों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, और सामाजिक एकता के संदेश भी दिए।यात्रा का समापन कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुआ, जहां सभी छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।

इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वयं सेविकाएं एवं एनसीसी के कैडेट्स महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

आईपीएस अधिकारी की पहली ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप, जांच की मांग