जौनपुर यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला को राष्ट्रपति पदक, चार पुलिस जवानो कों सम्मान | Indian 24 Circle News
जौनपुर यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला को राष्ट्रपति पदक, चार पुलिस जवानो कों सम्मान।
जौनपुर। जिले में प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, विजय नारायण दुबे समेत चार पुलिस कर्मियों को पुलिस सम्मान से सम्मानित किया गया ।ट्रैफिक इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया । इसके लिए बुधवार को निदेशालय से सूची जारी हुई। सुजानगंज के प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी को सेवा अभिलेख के आधार पर प्रशंसा चिह्न सिल्वर पदक दिया गया । यह वर्ष 1988 पुलिस सेवा में हैं। यह 2013 बैच के एसआई व 2022 बैच के इंस्पेक्टर है। इनकी बेहतर सेवा को देखते हुए पुलिस महा निदेशक ने सेवा अभिलेख के आधार पर प्रशंसा चिह्न सिल्वर मेडल के लिए नामित किया था । इसी तरह एसआई विजय नारायण दूबे को सराहनीय सेवा सम्मान दिया गया । इसी तरह आरक्षी अमित कुमार यादव, सुनील कुमार यादव को भी सराहनीय सेवा सम्मान दिया गया।
Comments