जौनपुर अपडेट जिला जज नें हत्या के मामले में आशुतोष सिंह जमैथा को दोषमुक्त किया, समर्थको में ख़ुशी की लहर | Indian 24 Circle News
हत्या के मामले मे आशुतोष सिह जमैथा हुए दोषमुक्त समर्थको मे खुशी की लहर।
जौनपुर। सन् 2004 मे फतेहगंज बाजार मे साजिद हमीद की हत्या के मामले मे आरोपी बनाये गये आशुतोष सिह निवासी जमैथा इनकी माता जी सिरकोनी ब्लाक प्रमुख रह चुकी है आज हत्या मामले की सुनवाई जिला जज कर रहे थे पूरे मामले की सुनवाई के बाद जिला जज की कोर्ट ने आशुतोष सिह को निर्दोष पाते हुए इन्हे दोषमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया पूर्व सासद धन्नजय सिह के करीबी माने जाते है आशुतोष सिह यह फैसला आने के बाद लोगो मे खुशी का माहौल है टी डी कालेज नेता रहे नवीन सिह ने इस जीत खुशी जाहिर की और कहा कि जीत हमेशा सत्य की होती है और उन लोगो को कोर्ट पर पूरा भरोसा था
Comments