सिविल कोर्ट लॉकअप से पेशी पर जाते समय मुलजिम पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
सिविल कोर्ट लॉकअप से पेशी पर जाते समय मुलजिम पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
जौनपुर - सिविल कोर्ट के लाक-अप से कोर्ट में पेशी पर ले जाते समय आज मंगलवार को दोपहर बाद पुलिस कस्टडी में गैंग रेप का आरोपी रोहित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिससे पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गई,
फिलहाल पुलिस के सक्रियता से कुछ ही क्षणो बाद उसे लाइन बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय के हवालात में बंद कर उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई संपादित की गई ।
जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के सुरिस गांव का निवासी रोहित व उसके दो साथियों के विरुद्ध गैंगरेप का आरोप है, जिसके क्रम में पुलिस ने उसको बीते माह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसकी आज न्यायालय में पेशी थी। फिलहाल सिविल कोर्ट जौनपुर परिसर से पुलिस कस्टडी में मुलजिम का भागना यह पहली घटना नहीं है। दिवानी न्यायालय परिसर से पुलिस कस्टडी से अपराधी का भागना सुरक्षा व्यवस्था पर तमाम सवालिया निशान खड़ा करता है, जो जांच एवं कार्यवाही का गंभीर विषय है।
Comments