जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया

जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया , यह आरोपी गोली चलाने वख्त शूटर प्रिंश सिंह का बाइक चला रहा था , पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पांच जून को पुलिस ने शूटर प्रिंश सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया था।



बीते  13  मई को शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज सबरहद मोड़ पर शूटरों द्वारा सुर्दशन न्यूज के पत्रकार  आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र स्व0  योगेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव निवासी ग्राम सबरहद  की गोली मारकर हत्या की गयी थी , जिसके मुख्य शूटर पूर्वाचंल का अंतरप्रान्तीय कुख्यात अपराधी प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स सिहं पुत्र प्रेम नारायण सिहं निवासी ग्राम नेवादा ईश्वरी सिंह थाना सरायख्वाजा को 5 जून को थाना खेतासराय क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस मुठभेढ में घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गयी। जिसके विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती के 39 मामले दर्ज है। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्या के मामले में शूटर कुख्यात अपराधी प्रशान्त सिहं उर्फ प्रिन्स सिहं का सहयोगी गाडी चलाने वाला अपराधी नीतीश कुमार राय पुत्र सत्येन्द्र राय निवासी ग्राम बछउर थाना जीयनपुर जिला आजमगढ़ चोरी की सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल जिससे घटना कारित की गयी थी के साथ आज  मलमल पुलिया आजमगढ रोड से गिरफ्तार किया गया। Bite:अजीत सिंह चौहान सीओ शाहगंज

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

आईपीएस अधिकारी की पहली ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप, जांच की मांग