जौनपुर थाना लाइन बाजार क्षेत्र वक़्फ़ हमजा चिश्ती की जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर मंत्री से मिले सभासद व भाजपा नेता
जौनपुर थाना लाइन बाजार क्षेत्र वक़्फ़ हमजा चिश्ती की जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर मंत्री से मिले सभासद व भाजपा नेता
INDIAN 24 Circle News
लखन्ऊ /जौनपुर
अल्पसंख्यक वक्फ व हज मंत्री दानिश आजाद अन्सारी से आज जौनपुर के भाजपा नेता अबरार खां व सभासद मिले ।सभासदों द्वारा एक पत्र सौंपा गया जिसमें सेन्ट पैट्रिक स्कूल के सामने हमजा चिश्ती की जमीन पर कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने को लेकर दिया गया मंत्री ने तत्काल फोन पर जिलाधिकारी से बात की और वक्फ की जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर कार्यवाही करने की बात की ।मंत्री को पत्रक देने वालो में भाजपा अल्पसंख्यक नेता मो अबरार खां ,सभासद अबुजर ,पूर्व सभासद मौजूद रहे
Comments