*जुलूस मेराजुन्नबी पर क़ौमी यकजही कॉन्फ्रेंस में सभी धर्मो के लोग शामिल हुए*

 *जुलूस मेराजुन्नबी पर क़ौमी यकजही कॉन्फ्रेंस में सभी धर्मो के लोग शामिल हुए*

जौनपुर। जुलूस मेराजुन्नबी स.अ.व. व मदहे सहाबा का आयोजन हुआ। नगर के औलिया मस्जिद सुतहटटी बाजार में आयोजित जलसा व कौमी यकजहती की शुरूआत तिलावते कलामे रब्बानी से मोहम्मद मेराज़ ने किया। इसके बाद नाते नबी का नजराना मोहम्मद दानिश अंसारी, मोहम्मद फैजान, अज़ीम जौनपुरी ने पेश किया। तत्पश्चात् हजरत मौलाना मुफ्ती सलमान बलायवी उस्ताद जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा ने कहा कि अल्लाह ने अपने रसूल को मेराज पर बुलाया। हजरत मोहम्मद स.अ.व. काबे शरीफ से मस्जिदे अक्सा से मेराज यानी अल्लाह के पास तशरीफ ले गये जहां नमाज़ का तोहफा दिया।



मुख्य अतिथि समाजसेवी दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष श्री निखिलेश सिंह ने कहा कि जौनपुर की आवाम अमन पसंद है। यहाँ आपस में मिल—जुलकर सभी प्रोग्राम करते हैं। सिराजे हिन्द जौनपुर गंगा जमुना की कोई मिशाल नहीं हैं गंगा—जमुनी तहजीब का शहर है जौनपुर। यहां आपसी भाईचारा कायम है जो आगे रहेगा। संरक्षक अनवारुल हक गुड्डू ने कहा कि यह कार्यक्रम चांद की 26 रजब को मनाया जाता है। इस बार शिव बारात और जुलूस मेराजुन्नबी एक ही दिन पड़ा लेकिन जौनपुर की मिसाल कायम रही। दोनों धर्मों का पर्व सकुशल जुलूस संपन्न हुआ।

मेहमाने खास शौकत अली मुन्ना राजा सदर मरकजी सीरत कमेटी ने कहा कि जौनपुर में इस तरह का कार्यक्रम हमेशा होता रहता है। यहां हिंदू—मुस्लिम की एकता देखने को मिलती है। जलसे की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक अनवारुल हक गुड्डू ने कहा कि यह कार्यक्रम चांद की 26 रजब को मनाया जाता है। इस  जुलूस मेराजुन्नबी स०अ०व ० सकुशल जुलूस संपन्न हुआ  संचालन औलिया सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी ने किया।

इस अवसर पर लाल मो०राईन, मनोज मौर्या,शकील मंसूरी, नेयाज़ ताहिर शेखू, इरशाद मंसूरी, जफर मसूद, हफीज शाह, फिरोज अहमद पप्पू , , अन्सार इदरीस, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद साबिर राजा नवाब सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में शम्स तबरेज जनरल सेक्रेट्री ने समस्त आगंतुकों, अंजुमन अखाड़ों और जुलूस में लगे सभी सजावट कमेटियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?