जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र में चाइना मांझा बेचने वालो पर फिर प्रशासन ने कसा नकेल।
जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र में चाइना मांझा बेचने वालो पर फिर प्रशासन ने कसा नकेल।
गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे जिला अधिकारी के आदेशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह नगर कोतवाली इंस्पेक्टर मिथिलेश मिश्रा व पुलिस जवानो के साथ चाइना मांझा विक्रेताओ पर छापे मारी की साथ में दुकानदारों को चाइना मांझा ना बेचने का निर्देश दिया।
आए दिन शहर में बाइक सवार व राहगीरो को चाइना मांझा से हुई घटनाओ का सामना करना पड़ता, जिसको लेकर आज शहर में सुरक्षा के दृष्टिगत आज सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस जवानो के साथ चाइना मांझा विक्रेताओ की दुकानों पर छापे मारी की।
सवाल इस बात का जब दुकानों पर चाइना मांझा नहीं बिक रहा तों चाइना मांझा आ कहा से रहा।
Comments