*रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है, IAS अनुज झा को ACEO राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया.*
*Breaking News....*
*रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है,*
*IAS अनुज झा को ACEO राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया.* रविंद्र कुमार मंडार 2013 में IAS पद के लिए चुने गए थे. उनकी ट्रेनिंग 2015 तक मसूरी में हुई. 2015-17 तक फिरोजबाद में जॉइंट मजिस्ट्रेट रहे. 2017-2019 तक आगरा में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर रहे. 2019-21 में उत्तर प्रदेश म्युनिसिपल कमिश्नर, म्युनिसिपल कोर्पोरेशन, वृदावन-मथुरा में थे. इसके बाद से 2021 में रामपुर में DM के पद पर तैनात थे।
Comments