*फेरी लगाने वाले स्वर्ण व्यवसायी से छिनैती कर भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, चार बदमाश फरार ,
एक धारदार हथियार चापर, पिस्टलनुमा लाइटर तथा बिना नम्बर प्लेट की एक सफेद रंग की अपाचे बाईक बरामद
खुटहन(जौनपुर)27 जनवरी थाना क्षेत्र के बड़नपुर गॉव के राजभर बस्ती के पास शनिवार की दोपहर साइकिल से फेरी लगाने जा रहे एक स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने घेरकर गहने से भरे झोले को छीनकर भागने का प्रयास किया। शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुचे ग्रामीणों ने एक बदमाश को धर दबोचा। शेष चार बदमाश भागने में सफल रहे। ग्रामीणों के प्रयास से लूट का प्रयास विफल हो गया। तलाशी के दौरान पकड़े गए बदमाश के पास से एक धारदार हथियार चापर, पिस्टलनुमा लाइटरगन तथा बिना नम्बर प्लेट की एक सफेद रंग की अपाचे बाईक बरामद हुई। सूचना पर पहुची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में ले लिया और थाने ले आयी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल से फरार इसके अन्य साथियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विदित हो कि इमामपुर गांव निवासी श्रीराम सोनी साईकिल से झोले में जेवर लेकर गांव में बेचने का व्यवसाय कर
Comments