*75 वॉ गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कात्यायनी कॉन्वेंट बालिका जूनियर हाई स्कूल हरईपुर में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया*

 *बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ व रानी लक्ष्मीबाई का नाटक भी प्रस्तुत किया गया*



75 वॉ गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कात्यायनी कॉन्वेंट बालिका जूनियर हाई स्कूल हरईपुर में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया नाटक कला डांस कला बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया जिसकी सराहना क्षेत्र के लोगों ने खूबसूरती आनंद उठाया कम समय में शिक्षागड बहुत मेहनत करके बच्चों का हौसला बुलंद किया जिसमें प्रधानाचार्य श्रीमती गीता सिंह मनोरमा यादव मीरा चौहान कात्यायनी सिंह उपदेश सिंह शब्द भेद सिंह आदि अध्यापकों ने कर्तव्य निभाया यह सारा कार्यक्रम प्रबंधक डा. घनश्याम सिंह के नेतृत्व में हुआ प्रबंधक द्वारा झंडा भी फहराया गया

*बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ व रानी लक्ष्मीबाई का नाटक भी प्रस्तुत किया गया*

#jaunpur #26January


Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?