नीतीश कुमार ने 3 महीने पहले विधान सभा में एक ज्ञानवर्धक भाषण दिया था
नीतीश कुमार ने 3 महीने पहले विधान सभा में एक ज्ञानवर्धक भाषण दिया था हां वही, आपको तो याद होगा भीतर बाहर वाला तो उस समय उस भाषण को सुनकर भाजपा की MLC निवेदता सिंह रोने लगीं थी और उन्होंने
कहा था कि नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को शर्मशार किया है और महिलाओं का अपमान किया है तो अब हमें यह जानना है कि निवेदिता सिंह अब नीतीश कुमार के BJP के साथ आने के बाद BJP से इस्तीफ़ा दे देंगी? क्योंकि उनके अनुसार तो नीतीश कुमार वह व्यक्ति हैं जिन्होंने बिहार को शर्मशार और महिलाओं का अपमान किया था।
Comments