Posts

Showing posts from January, 2024

*यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर*.....

Image
 *यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर*..... अंकिता शर्मा को अपर पुलिस उपयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी भेजा गया संतोष कुमार मीणा अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बनाए गए अभिजीत कुमार अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज बनाए गए श्रुति श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी बनाई गई पुनीत द्विवेदी अपर पुलिस अधीक्षक राज्यपाल उत्तर प्रदेश बनाई गए शिव सिंह अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बनाई गई नीतू अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी बनाई गई आकाश पटेल अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी आनंद प्रकाश तिवारी पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय बनाए गए धर्मेंद्र सिंह पुलिस महानिरीक्षक आरटीसी चुनार मिर्जापुर बनाए गए एल आर कुमार पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था लखनऊ बनाए गए अब्दुल हमीद पुलिस महानिरीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बनाए गए संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन बनाए गए रमित शर्मा पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाए गए आकाश कुलहरी पुलिस महानिरीक्षक संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ बनाए गए सलभ माथुर पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र बनाए ...

*थाना सरायख्वाजा पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सागर सरोज को किया गिरफ्तार-*

Image
*थाना सरायख्वाजा पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सागर सरोज को किया गिरफ्तार-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में शासन द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर रोक लगाने व वाछिंत गिरफ्तारी के विरूद्ध अभियान के तहत प्र0नि0 श्री सतीश कुमार सिंह सरायख्वाजा जनपद जौनपुर के पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 222/2023 धारा 363/366/376/506 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना सरायख्वाजा जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त सागर सरोज पुत्र जेठू सरोज निवासी शिकारपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष को छुंछा पुल से दि0-30.01.24 को उ0नि0 गिरीश मिश्रा ,हे0का0 विशम्भर राय ,का0 कृष्णा कुमार ,का0 आनन्द कुमार,का0 विपिन यादव द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 सागर सरोज पुत्र जेठू सरोज निवासी शिकारपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर आज दि0- 30.01.24 को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।    #uppolice #jaunpurpolice 

*रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है, IAS अनुज झा को ACEO राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया.*

Image
*Breaking News....* *रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है,* *IAS अनुज झा को ACEO राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया.* रविंद्र कुमार मंडार 2013 में IAS पद के लिए चुने गए थे. उनकी ट्रेनिंग 2015 तक मसूरी में हुई. 2015-17 तक फिरोजबाद में जॉइंट मजिस्ट्रेट रहे. 2017-2019 तक आगरा में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर रहे. 2019-21 में उत्तर प्रदेश म्युनिसिपल कमिश्नर, म्युनिसिपल कोर्पोरेशन, वृदावन-मथुरा में थे. इसके बाद से 2021 में रामपुर में DM के पद पर तैनात थे।

*पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने उपनिरीक्षक का रुतबा बढ़ाकर उन्हें कोतवाली शाहगंज का प्रभारी बनाया*

Image
 जौनपुर ब्रेकिंग.. *पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने उपनिरीक्षक का रुतबा बढ़ाकर उन्हें कोतवाली शाहगंज का प्रभारी बनाया* सूत्रो के हवाले बताया गया कि नगर कोतवाली के चौकी पर प्रभारी भंडारी तारकेश्वर राय को शाहगंज प्रभारी कोतवाली बना दिया गया शाहगंज कोतवाल रहे आदेश त्यागी का स्थानांतरण गाजीपुर जनपद होने के कारण शाहगंज कोतवाली का प्रभारी तारकेश्वर राय को दिया गया भंडारी चौकी प्रभारी रहने पर इन्होंने काफी मेहनत करने के साथ-साथ कई घटनाओं का खुलासा भी किया है। @uppolice @jaunpurpolice 

*महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अन्तर्गत थाना मड़ियाहू,जौनपुर में अभियुक्त द्वारा पशुओं के साथ क्रुरता के अपराध में जनपदीय पुलिस/मानीटरिंग सेल, जौनपुर की प्रभावी कार्यवाही एवं सम्यक पैरवी से अभियुक्त को धारा 429 भादवि व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 में कुल मु0-250/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।*

Image
*महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अन्तर्गत थाना मड़ियाहू,जौनपुर में अभियुक्त द्वारा पशुओं के साथ क्रुरता के अपराध में जनपदीय पुलिस/मानीटरिंग सेल, जौनपुर की प्रभावी कार्यवाही एवं सम्यक पैरवी से अभियुक्त को धारा 429 भादवि व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 में कुल मु0-250/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।* अभियुक्त द्वारा पशुओं के साथ क्रुरता के अपराध के सम्बंध में वादी की लिखित तहरीर पर थाना मड़ियाहू में मु0अ0सं0-35/20 धारा- 429 भादवि व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 का मुकदमा पंजीकृत हुआ। विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी और आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे *ऑपरेशन कन्विक्शन* अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहू के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस/मानीटरिंग सेल, जौनपुर द्वारा उक्त मुकदमें में प्रभावी पैरवी एवं सम्यक कार्यवाही की गयी, जिसके परिणामस्वरुप दिनांक 2...

*जौनपुर जनपद के लपरी गांव में सीएचसी पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन भी लहराता दिखा रहा राष्ट्रीय ध्वज*

Image
 *जौनपुर जनपद के लपरी गांव में सीएचसी पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन भी लहराता दिखा रहा राष्ट्रीय ध्वज* *शासन की गाइड लाइन की धज्जिया उड़ता दिखा लपरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी।* ज्ञात हो की देश के झंडे को लेकर शासन द्वारा गाइड लाइन है की 15 अगस्त व 26 जनवरी को झंडा रोहण के बाद सूर्य अस्त से पहले सलामी देकर उतारा जाएं, ऐसी एक घटना लपरी सीएचसी की प्रकाश में आई जो 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सूर्य अस्त के बाद भी नहीं उतारा गया और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया जब इस सम्बन्ध में सीएचसी ( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ) पर तैनात कर्मचारी सीएचओ साक्षी राय से वर्जन मांगा गया तो उन्होंने बताया की मै सिर्फ 4 बजे तक ही रहती हूं सीएचसी पर और झंडा रोहण के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मै ड्यूटी से घर जा चुकी थीं इस सम्बन्ध में एएनएम नन्दनी सोनकर से बात करये जो सीएचसी पर कार्यरत है पत्रकार द्वारा जब नन्दनी सोनकर से इस विषय पर बात किया गया तों उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रीय ध्वज की गाइड लाइन नहीं मालूम और मै पहली बार ग्यारह सालो में राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। अब सवा...

*सावधान! व्हाट्सएप पर DP बदलकर मांगें जा रहे हैं पैसे*

Image
*साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत डायल करें 1930 हेल्पलाइन नंबर, मिल सकता है आपको, आपका पूरा पैसा वापस* *इन दिनों* व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर ऑनलाइन तरीके से ठगी करने की कोशिश करने, रुपये मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। *ठग आपका व्हाट्सएप हैक कर* उसके बाद उसमें जुड़े *सभी लोगों के नंबर* और *आपके सभी फोटो निकालकर* व्हाट्सएप पर आपकी डीपी लगा कर आपके परिचितों और मित्रों से पैसे मांग रहे हैं। *सहारनपुर में पिछले 7 दिन में ऐसे ही 3-4 मामले हमारे सामने आ चुके हैं।* जिसमें व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर परिचितों और मित्रों से पैसे मांगे गए थे। #uppolice #jaunpurpolice #cybercrime

*नौवीं बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार का बयान*

Image
नौवीं बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, "...जहां थे वहीं फिर आ गए हैं और अब इधर-उधर जाने का कोई सवाल नहीं.''   *बिहार में NDA सरकार, PM मोदी ने दी नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बधाई.* पीएम मोदी ने कहा - ''बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

थाना रामपुर पुलिस ने धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में वाछिंत 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*

Image
*थाना रामपुर पुलिस ने धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में वाछिंत 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।* डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी मडियाहूं के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक-28.01.2024 को मु0अ0सं0-04/24 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 रामजी सैनी द्वारा मय टीम के यादव नगर के पास चैकिंग की जा रही थी कि मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त नितेश कुमार गौतम पुत्र श्री धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम गन्धौना (मधुपट्टी) थाना रामपुर जौनपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा गया । #jaunpurpolice #uppolice 

*75 वॉ गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कात्यायनी कॉन्वेंट बालिका जूनियर हाई स्कूल हरईपुर में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया*

Image
 *बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ व रानी लक्ष्मीबाई का नाटक भी प्रस्तुत किया गया* 75 वॉ गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कात्यायनी कॉन्वेंट बालिका जूनियर हाई स्कूल हरईपुर में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया नाटक कला डांस कला बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया जिसकी सराहना क्षेत्र के लोगों ने खूबसूरती आनंद उठाया कम समय में शिक्षागड बहुत मेहनत करके बच्चों का हौसला बुलंद किया जिसमें प्रधानाचार्य श्रीमती गीता सिंह मनोरमा यादव मीरा चौहान कात्यायनी सिंह उपदेश सिंह शब्द भेद सिंह आदि अध्यापकों ने कर्तव्य निभाया यह सारा कार्यक्रम प्रबंधक डा. घनश्याम सिंह के नेतृत्व में हुआ प्रबंधक द्वारा झंडा भी फहराया गया *बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ व रानी लक्ष्मीबाई का नाटक भी प्रस्तुत किया गया* #jaunpur #26January

*फेरी लगाने वाले स्वर्ण व्यवसायी से छिनैती कर भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, चार बदमाश फरार ,

Image
फेरी लगाने वाले स्वर्ण व्यवसायी से छिनैती कर भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, चार बदमाश फरार, एक धारदार हथियार चापर, पिस्टलनुमा लाइटर तथा बिना नम्बर प्लेट की एक सफेद रंग की अपाचे बाईक बरामद  खुटहन(जौनपुर)27 जनवरी थाना क्षेत्र के बड़नपुर गॉव के राजभर बस्ती के पास शनिवार की दोपहर साइकिल से फेरी लगाने जा रहे एक स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने घेरकर गहने से भरे झोले को छीनकर भागने का प्रयास किया। शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुचे ग्रामीणों ने एक बदमाश को धर दबोचा। शेष चार बदमाश भागने में सफल रहे। ग्रामीणों के प्रयास से लूट का प्रयास विफल हो गया। तलाशी के दौरान पकड़े गए बदमाश के पास से एक धारदार हथियार चापर, पिस्टलनुमा लाइटरगन तथा बिना नम्बर प्लेट की एक सफेद रंग की अपाचे बाईक बरामद हुई। सूचना पर पहुची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में ले लिया और थाने ले आयी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल से फरार इसके अन्य साथियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विदित हो कि इमामपुर गांव निवासी श्रीराम सोनी साईकिल से झोले में जेवर लेकर गांव म...

*जौनपुर : खुटहन थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना के प्रयास में एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में*

Image
 *थाना खुटहन अन्तर्गत ग्राम बदनपुर में एक स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूट करने के प्रयास के दौरान ग्रामीणों द्वारा एक बदमाश को पकड़ लिया गया, सूचना पर पुलिस द्वारा बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।  शाहगंज क्षेत्राधिकार हेमंत कुमार ने अवगत कराया की खुटहन थाना क्षेत्र के बदनपुर गांव में स्वर्ण व्यवसायी रास्ते में जा रहा था तभी पीछे से एक बाइक पर तीन बदमाशों द्वारा स्वर्ण व्यवसायी से लूट का प्रयास करना चाहा तभी एक बदमाश को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया और थाना खुटहन पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर विधिक कार्यवाही में जुटी।

*दिव्यांग स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस*--

Image
 राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र रुहट्टा के वुडलैंड फॉर्म हाउस में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लायंस क्लब गोमती के अध्यक्ष लायन धनंजय पाठक व समाजसेवी राजेश कुमार ने सामूहिक रूप से झंडा रोहण किया। मंच संचालन नवीन मिश्र ने किया ,स्वागत औपचारिकता के बाद , नेत्रहीन बच्चों ने देश भक्ति गीत गाकर के सबका मन मोह लिया फिर धनंजय पाठक ने समाज और देश के लिए के लिए गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाया और संस्था के कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव और डॉ राजेश मौर्य सहित सभी आगंतुकों ने अपने-अपने तरीके से दिव्यांग बच्चों के कल्याण हेतु मदद करने की बात कही फिर आगंतुकों द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को समोसा, लड्डू, नमकीन इत्यादि वितरित किया गया। खाद्य सामग्री पाकर के सभी दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल गए l फिर संस्था की सचिव किरन ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया l इस मौके पर गौरव श्रीवास्तव,मनीष गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, डॉ रश्मि मौर्य,गणेश गुप्ता ,डॉ संदीप विश्वकर्मा, डॉ गौरव मौर्य ,डॉ विवेक सिंह ,अनिल अग्रहरि ,अनु...

नीतीश कुमार ने 3 महीने पहले विधान सभा में एक ज्ञानवर्धक भाषण दिया था

Image
 नीतीश कुमार ने 3 महीने पहले विधान सभा में एक ज्ञानवर्धक भाषण दिया था हां वही, आपको तो याद होगा भीतर बाहर वाला तो उस समय उस भाषण को सुनकर भाजपा की MLC निवेदता सिंह रोने लगीं थी और उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को शर्मशार किया है और महिलाओं का अपमान किया है तो अब हमें यह जानना है कि निवेदिता सिंह अब नीतीश कुमार के BJP के साथ आने के बाद BJP से इस्तीफ़ा दे देंगी? क्योंकि उनके अनुसार तो नीतीश कुमार वह व्यक्ति हैं जिन्होंने बिहार को शर्मशार और महिलाओं का अपमान किया था।

जौनपुर बक्सा थाना अंतर्गत दरबानीपुर गांव में मदरसा अल-फला में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।

Image
  जौनपुर। जिले के बक्सा थाना अंतर्गत दरबानीपुर गांव में मदरसा अल-फला में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मदरसे के छात्र, छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देश भक्ति से ओत-प्रोत छात्राओं की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा।  मुख्य अतिथि रहे मल्हनी विधानसभा विधायक लकी यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मदरसा के संस्थापक मौलाना अजवद क़ासमी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो. आरिफ़, ढड़ियाने टोला सभासद शहनवाज़ मंज़ूर, सभासद अलमास सिद्दीक़ी, कमलुउद्दीन, मज़हर आसिफ, ने गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित होकर मदरसा का गौरव बढ़ाया।