जब एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल मरीज बनकर जांच करने पहुंचे जिला अस्पताल, कई खामियां रिपोर्ट डीएम को.

 जब एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल मरीज बनकर जांच करने पहुंचे जिला अस्पताल, कई खामियां रिपोर्ट डीएम को सौंपी 

 

जौनपुर-प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार औचक निरीक्षण कर रहे है उसी क्रम में डीएम मनीष कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर आईएएस /ट्रेनी एसडीएम हिमांशु नागपाल आज भीषण गर्मी जब ज्यादातर अधिकारी व कर्मचारी एससी के कमरे को छोड़कर बाहर नही निकल रहे है जब शहर में तपती गर्मी का पारा लगभग 42 डिग्री है ऐसे में स्वयं एसडीएम साहब मरीज बनकर जिला अस्पताल के लंबी लाइन में खड़े होकर पर्ची कटवाया है और डॉक्टरों के यहाँ मरीज बनकर पहुँचे है,एसडीएम को लगातार जिला अस्पतालों के डॉक्टरों को शिकायत मिल रही थी जिला अस्पताल के डाक्टर गरीब मरीजों से बाहर की दवा लिख रहे थे,जिसकी रिपोर्ट एसडीएम ने डीएम को भेज दी है।


बता दें कि मई के महीने में आईएसएस व ट्रेनी एसडीएम हिमांशु नागपाल को लगातार जिला अस्पताल के डॉक्टरों की शिकायत मिल रही थी कि जिला अस्पताल के डाक्टर मरीजों के दवाएं बाहर से लिख रहे है जिस पर एसडीएम ने गंभीरता से काम करते आज मरीज बनकर डॉक्टरों को दिखाया,कई डाक्टर तो एसडीएम के गोपनीय जांच में पास हुए कुछ तो इस जांच में फेल हो गए जिसकी जांच रिपोर्ट एसडीएम ने डीएम को सौप दी,वही अस्पताल में गंदगी,हेल्प डेस्क व जन औषधि केंद्र में खामियां मिली है जिसकी शिकायत शासन को लिखित रूप से दे दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News

एसपी ने दो चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में मचा हड़कम। Indian 24 Circle News