Posts

ऑपरेशन यमराज: फ़र्जी एमडी मेडिसिन की डिग्री वाले की पोल एक दवा के चैलेंज पर खुली | Indian 24 Circle News

Image
ऑपरेशन यमराज: फ़र्जी एमडी मेडिसिन की डिग्री वाले की पोल एक दवा के चैलेंज पर खुली!   डेढ़ दशक से मरीजों की जान से खेल रहे इस 'वीआईपी' झोलाछाप की कोरोना काल में बनकर आई एमडी मेडिसिन की डिग्री में नाम के आगे लगी टाइटिल भी बदल गई , इसने नकली दवाओं के जखीरे वाले क्षेत्र नईगंज में जब अपनी दुकान खोली तब एक डॉक्टर से हुआ पंगा तो खुल गई पोल । -जौनपुर शहर से मडीयाहूँ रोड पर इसने हाल ही में खोला है निजी अस्पताल, दूसरी शादी जिस महिला से की है वह भी तलाक़शुदा है, लेकिन बीएचयू से वह वेल क्वालीफाइड यानी जनरल सर्जन है लेकिन मरीजों की भीड़ फ़र्जी एमडी मेडिसिन वाले के नाम पर होती हैl --------------------------------------- -कैलाश सिंह- --------------------------------------- लखनऊ/जौनपुर, (तहलका विशेष) किसी भी डॉक्टर की डिग्री की सही परख के लिए उसके नीट यूजी और नीट पीजी के अलावा उसके द्वारा जिस संस्थान से इंटर्नशिप ( प्रशिक्षण) लिया गया है उसका प्रमाण अहम होता है । यही तीनों प्रमाणपत्र उस झोलाछाप के पास नहीं हैं, जिसने बिहार- झारखंड और छत्तीसगढ़ में फैले उस गिरोह के जरिये आसाम प्रदेश से एमबीबीए

सराफा व्यवसायी को बदमाश ने मारी गोली,हालत गंभीर | Indian 24 Circle News

Image
सराफा व्यवसायी को बदमाश ने मारी गोली,हालत गंभीर चंदवक, जौनपुर। बजरंगनगर कोइलारी मार्ग पर बुधवार शाम 6 बजे अइलिया गांव के सामने दुकान बंद कर घर कार से आ रहे सराफा व्यवसायी को उन्हीं की वाहन में बैठे बदमाश गोली मारकर फरार हो गया।आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो युवक को लहूलुहान देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता व परिजन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए।युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।   चकरा गांव निवासी सराफा व्यवसायी 26 वर्षीय विक्रांत सेठ पुत्र चंद्रमोहन की कोइलारी बाजार में सराफा की दुकान है।वह रोज की भांति शाम को दुकान बंद कर अपनी कार से घर आ रहे थे बीच रास्ते बदमाश कहा उनकी गाड़ी में बैठा पता नहीं चल पाया। वह अइलिया गांव के सामने पहुंचे ही थे कि बदमाश गोली मारकर गाड़ी से उतर भाग गया। ग्रामीण भागते हुए बदमाश को देख कर गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि ड्राइविंग सीट पर युवक लहूलुहान पड़ा है। पहचान होने पर पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष व परिजन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही

मान्यवर कांशीराम पीडीए समाज के मार्गदर्शक और सामाजिक परिवर्तन के मसीहा थे:- राकेश मौर्य | Indian 24 Circle News

Image
मान्यवर कांशीराम पीडीए समाज के मार्गदर्शक और सामाजिक परिवर्तन के मसीहा थे:- राकेश मौर्य  जौनपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में बामसेफ के संस्थापक, सामाजिक परिवर्तन के मसीहा मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सांसद बाबूसिंह कुशवाहा के नईगंज स्थित कैंप कार्यालय पर विचार गोष्ठी के रूप में मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित पार्टीजनों ने मान्यवर कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात मान्यवर कांशीराम के व्यक्तित्व एवं विचारों पर गोष्ठी के माध्यम से चर्चा करते हुए उन्हें नमन किया। अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि अंबेडकर जयंती की छुट्टी को रद्द करने पर दलितों को इकट्ठा कर बाबासहब की जयंती की छुट्टी बहाल कराया और तब कहा था कि छुट्टी को रद्द करने वालों की जब तक छुट्टी न कर दूं तबतक चैन से नहीं बैठूंगा। इस बात को लेकर ही उन्होंने छुआछूत के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी और तमाम प्रयासों के बाद सामाजिक परिवर्तन और पीडीए समाज में क्रांति लाकर उनके मसीहा बन गए आज उनके ही रास्ते पर समाजव

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई | Indian 24 Circle News

Image
जौनपुर 08 अक्टूबर को जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग आपसी समन्वय और सौहार्द के साथ त्यौहार को मनाएं। सभी के सहयोग से आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा़। इस दौरान जिलाधिकारी ने शान्ति समिति के सदस्यों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी धार्मिक स्थल है वहां समुचित प्रकाश, पेयजल और साफ सफाई की उचित व्यवस्था रहे। उन्होने जमदग्निपुरम आश्रम में खराब लाइट सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर विद्युत, सीवर आदि से संबंधित समस्याओं के संदर्भ में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को इस पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पंडालों में सीसीटीवी हमेशा सक्रिय रहें और डीजे निर्धारित डेजीबल से अधिक पर न बजाये जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग की तरफ से सभी प्रकार की महत्वपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। पर्याप्त संख्या में पुरूष और म

शाहगंज में छापेमारी: अयोध्या मार्ग स्थित अतिथि गृह से 3 महिलाएं और 3 पुरुष गिरफ्तार, संचालक फरार।

Image
शाहगंज में छापेमारी: अयोध्या मार्ग स्थित अतिथि गृह से 3 महिलाएं और 3 पुरुष गिरफ्तार, संचालक फरार। जौनपुर। शाहगंज नगर के अयोध्या मार्ग स्थित पुराने एलआईसी के पास स्थित एक अतिथि गृह में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने तीन महिलाएं और तीन पुरुषों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, संचालक मौके से फरार हो गया है। उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया और क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने देर शाम इस अतिथि गृह पर छापेमारी की। साथ ही, कोतवाली पुलिस भी टीम के साथ मौजूद रही। स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों से इस होटल के खिलाफ शिकायत की गई थी। शिकायतों में यह कहा गया था कि यहां अनैतिक कार्य संचालित हो रहे हैं, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि इस अतिथि गृह पर लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। छापे के दौरान मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। अब सभी पकड़े गए लोगों और फरार संचालक के खिलाफ कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है, और स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर संतुष्टि है।

डिजिटल मीडिया: पत्रकारिता का नया भविष्य - एस.एम.मासूम | Indian 24 Circle News

Image
डिजिटल मीडिया: पत्रकारिता का नया भविष्य - एस.एम.मासूम   जौनपुर, 7 अक्टूबर 2024: मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग द्वारा आज ‘पत्रकारिता में डिजिटल मीडिया की भूमिका’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने एवंम मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध ब्लॉगर, समाजसेवी, फोटोग्राफर और इतिहास शोधकर्ता एस.एम मासूम ने शिरकत की।कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष आर.पी. सिंह रहे, जबकि सह-संयोजक सोनम विश्वकर्मा रहीं।  कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास ने कुशलता से किया। एम.एच.पी.जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया और इस सेमिनार के उद्देश्य और महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता एस.एम मासूम ने डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और पत्रकारिता में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "डिजिटल मीडिया ने पत्रकारिता के पारंपरिक रूपों को पीछे छोड़ दिया है और अब यह त्वरित और सटीक जानकारी प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है।" उन्होंने छात्रों को डिजिटल पत्रकारिता में

ऑपरेशन यमराज: झोलाछाप के अति गंभीर मरीज की जान डा अशोक यादव सरकारी चिकित्सक ने बचाई

Image
ऑपरेशन यमराज: झोलाछाप के अति गंभीर मरीज की जान डा अशोक यादव सरकारी चिकित्सक ने बचाई  जौनपुर की बानगी यूपी के हर जिले के लिए बन रही है मानकl सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर एलर्ट होने लगा है प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा, लेकिन निजी अस्पतालों के कुछ बड़े जगलर बनाए हैं संतुलन। डॉ अशोक यादव,अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय  पूर्वांचल के जौनपुर जनपद में नकली और प्रतिबंधित दवाओं की खपत हर रोज हो रही है बड़े पैमाने पर, इसपर नियंत्रण करने वाले जिम्मेदार ही लाखों के सुविधा शुल्क के बदले दे रहे हैं बिक्री की छूट।  जौनपुर (तहलका विशेष)  उत्तर प्रदेश में आम जन- जीवन के स्वास्थ्य की 'पटरी से उतरी गाड़ी' को पुनः पटरी पर लाने में बड़े नौकरशाहों को नाकों चने चबाने पड़ेंगे। 'झोलाछाप डॉक्टरों' के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई वाले मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का आदेश अमल में लाने में जहाँ नौकरशाही के पसीने छूट रहे हैं वहीं सरकारी महकमों में हर कदम पर जड़ जमा चुके झोलाछाप के नेटवर्क से जुड़े लोग भी पैतरा बदलने लगे हैं। उपचार और नकली दवाओं के इस गोलमाल वाले चक्रव्यूह में फंसा मरीज 'पानी से निक