जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई | Indian 24 Circle News

जौनपुर 08 अक्टूबर को जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग आपसी समन्वय और सौहार्द के साथ त्यौहार को मनाएं। सभी के सहयोग से आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा़। इस दौरान जिलाधिकारी ने शान्ति समिति के सदस्यों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी धार्मिक स्थल है वहां समुचित प्रकाश, पेयजल और साफ सफाई की उचित व्यवस्था रहे। उन्होने जमदग्निपुरम आश्रम में खराब लाइट सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर विद्युत, सीवर आदि से संबंधित समस्याओं के संदर्भ में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को इस पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पंडालों में सीसीटीवी हमेशा सक्रिय रहें और डीजे निर्धारित डेजीबल से अधिक पर न बजाये जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग की तरफ से सभी प्रकार की महत्वपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। पर्याप्त संख्या में पुरूष और महिला सिपाही तैनात किये गये है, सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों की सूचना अवश्य दें जिससे उस पर कठोर कार्यवाही की जा सकें। किसी भी धार्मिक महत्व के स्थान पर भड़काऊ पोस्टर चस्पा नही होने चाहिए। इसके लिए डिजिटल वालंटियर की टीम बनाई गई है जिसके सदस्य भ्रामक खबरों पर निगरानी रखने के साथ ही संदिग्ध लोग, स्थल आदि के मामले से पुलिस विभाग को अवगत कराएगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी को आश्वस्त कराया कि शांति व्यवस्था बनायी रखी जाएगी। कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News

एसपी ने दो चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में मचा हड़कम। Indian 24 Circle News