Posts

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली छात्रा की लाश | Indian 24 Circle News

Image
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली छात्रा की लाश। जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के चितरसारी मोहल्ले में एमए की छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे के सहारे फांसी लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई , सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक एमए की छात्रा थी।  सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जमैथा गांव निवासी सुरेश चंद्र यादव उर्फ उत्तम यादव की 25 वर्षीय पुत्री नेहा यादव चितरसारी में प्रकाश चंद्र भारती का मकान किराए पर लेकर टीडी डिग्री कॉलेज में एमए द्वितीय वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर रही थी। शनिवार की दोपहर लगभग 12 मकान मालकिन ने 112 पर सूचना दिया कि उसके घर में रह रही किराएदार ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर लड़की की फांसी पर लटकी हुई लाश को नीचे उतारने के बाद उसके परिजनों को सूचना दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग कुछ ही देर में पहुंच गए।  सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नेहा य

जौनपुर यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला को राष्ट्रपति पदक, चार पुलिस जवानो कों सम्मान | Indian 24 Circle News

Image
जौनपुर यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला को राष्ट्रपति पदक, चार पुलिस जवानो कों सम्मान। जौनपुर। जिले में प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, विजय नारायण दुबे समेत चार पुलिस कर्मियों को पुलिस सम्मान से सम्मानित किया गया । ट्रैफिक इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया । इसके लिए बुधवार को निदेशालय से सूची जारी हुई। सुजानगंज के प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी को सेवा अभिलेख के आधार पर प्रशंसा चिह्न सिल्वर पदक दिया गया । यह वर्ष 1988 पुलिस सेवा में हैं। यह 2013 बैच के एसआई व 2022 बैच के इंस्पेक्टर है। इनकी बेहतर सेवा को देखते हुए पुलिस महा निदेशक ने सेवा अभिलेख के आधार पर प्रशंसा चिह्न सिल्वर मेडल के लिए नामित किया था । इसी तरह एसआई विजय नारायण दूबे को सराहनीय सेवा सम्मान दिया गया । इसी तरह आरक्षी अमित कुमार यादव, सुनील कुमार यादव को भी सराहनीय सेवा सम्मान दिया गया।

अंजुमन हुसैनिया की ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी 17अगस्त को | Indian 24 Circle News

Image
अंजुमन हुसैनिया की ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी 17अगस्त को। जौनपुर। अंजुमन हुसैनिया की ऑल इंडिया ऐतिहासिक तरही शब्बेदारी का 81वां दौर 17 अगस्त शनिवार को रात्रि आठ बजे से मकबूल मंजिल बलुआघाट किला रोड के पास से शुरू होगा। जिसमें सोजखानी सैयद अली काशिफ व शेखअली के हमनवां पढ़ेगें। पेशखानी रूस्तम साबरी इलाहाबाद, हसन आब्दी फतेहपुरी करेगें। मजलिस मौलाना सैयद इमाम हैदर हाल मुकीम कनाडा खेताब करेंगें। बाद खत्म मजलिस शहर की अंजुमनों के अलावा अंजुमन शमीमुल इमाम सिरसी मुरादाबाद, अब्बासिया अहले सुन्नत बड़ागांव कौशांबी, रौनके इस्लाम मुस्तफाबाद जलालपुर, सिपाहे हुसैनी भनौली सादात सुलतानपुर और जवानाने हुसैनी आमिलो मुबारकपुर मऊ नौहा मातम कर कर्बला के सबसे कमसिन जनाबे अली असगर को नजराने अकीदत पेश करेंगी। अध्यक्ष सकलैन हैदर कंपू व महासचिव मिर्जा जमील ने बताया कि इस बार मिसरे तरह असगर का गम शहीदों में सबसे जुदा रहा, रूस्तम साबरी इलाहाबादी का व सूरते शमशीर असगर की हंसी देखी गई, हसन आब्दी फतेहपुरी द्वारा दी गई है। अलविदाई मजलिस रविवार की सुबह गुलाम रसूल नूरी कश्मीर पढ़ेगी जिसके बाद शबीहे ताबूत व अलम निकाला जायेगा।

वाराणसी सहित प्रयागराज, लखनऊ व आजमगढ़ स्टेट सब जूनियर बालिका फुटबाल चैंपियनशिप के छठवें दिन पहुंची फाइनल में | Indian 24 Circle News

Image
स्टेट सब-जूनियर बालिका फुटबाल चैम्पियनशिप का छठवें दिन वाराणसी सहित प्रयागराज, लखनऊ व आजमगढ़ पहुॅची सेमीफाइनल में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में स्थित एकलव्य स्टेडियम में खेल विभाग एवं जिला प्रशासन जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित हो रही प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में आज खेले गये मैचों का विवरण निम्नवत है- पहला मैच प्रयागराज व कानपुर के मध्य खेला गया एकतरफा मुकाबले में प्रयागराज की टीम ने कानपुर की टीम को 4-0 से पराजित किया। प्रयागराज की टीम से चवि, स्वाति, शहजाना और सुस्मिता ने 01-01 गोल किया। दूूसरा मैच आजमगढ़ व गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम ने 4-0 से गोरखपुर पर विजय हासिल किया। आजमगढ़ की सोनम ने 02 गोल तथा आकांक्षा व सिजा सरफराज ने 1-1 गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाया। तीसरा मैच वाराणसी बनाम अलीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 3-0 से विजेता हुई। वाराणसी की टीम से महक ने हैट्रिक लगाया तीनों गोल महक ने 33 वें, 44 वें व 57 वें मिनट में किया गया। चौथा मैच लखनऊ व मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम ने 7-2 से सफलता प्र

वीर जवानों का बलिदान ही हमारी पहचान: डॉ. अब्दुल कादिर खान | Indian 24 Circle News

Image
वीर जवानों का बलिदान ही हमारी पहचान: डॉ. अब्दुल कादिर खान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज एवं इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभी ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी।इस मौके पर प्राचार्य और संरक्षक डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि "यह देश आप सबसे मिलकर बना है, जैसा आप चाहेंगे, इसका रूप वैसा ही होता जाएगा। इसे और सुंदर बनाने और इसकी कीर्ति सम्पूर्ण विश्व में बनी रहे, इसके लिए जो जहाँ भी है, अपने कर्तव्यों और दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करता रहे। आज हम संकल्प लें कि हम अपने देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आगे कहा, "आज हम स्वतंत्रता का उत्सव मना रहे हैं। हमें यह याद रखना चाहिए कि स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमारी स्वतंत्रता ने हमें चिंतन, अभिव्यक्ति और कार्य करने की आज़ादी दी है। इसके साथ ही हमें अपने कर्तव्यों और दायित्वों को भी समझना और निभाना होगा।" इस मौके पर रोवर्स, रेंजर, एनएसएस, एनसीसी द्वारा सांस्कृत

नगर कोतवाली में 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एसपी सिटी व कोतवाली निरीक्षक ने किया ध्वजारोहण | Indian 24 Circle News

Image
नगर कोतवाली में 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एसपी सिटी व कोतवाली निरीक्षक ने किया ध्वजारोहण। जौनपुर। 78वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर नगर अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ने थाना कोतवाली के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। सभी पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया साथ ही उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर शहर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्रा समेत कोतवाली पुलिस टीम मौजूद रही।

कॉलेज में तिरंगा यात्रा:NCC, NSS के छात्रों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा | Indian 24 Circle News

Image
कॉलेज में तिरंगा यात्रा:NCC, NSS के छात्रों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा। NCC, NSS के छात्रों कों तिरंगा यात्रा में हरी झंडी दिखाते कॉलेज प्राचार्य डॉ अब्दुल क़ादिर  जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में NCC, NSS के छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और पूरे परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।सुबह 11 बजे से शुरू हुई इस यात्रा में छात्रों ने कॉलेज परिसर से तिरंगा लेकर बड़ी मस्जिद से होते हुए कोतवाली चौराहा से लेकर कॉलेज तक रैली निकाली। छात्रों ने 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय' जैसे नारों के साथ देशभक्ति गीत गाए और स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को याद किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों को देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का महत्व बताया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं में देश के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी का भाव विकसित होता है।तिरंगा यात्रा के दौरान छात्रों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, और सामाजिक एकता के संदेश भी दिए।यात्रा का समापन कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुआ, ज