Posts

मेडिकल कॉलेज जौनपुर में मनाया गया “विश्व रक्त दिवस”

Image
मेडिकल कॉलेज जौनपुर में मनाया गया “विश्व रक्त दिवस” आज दिनांक 14 जून 2024 को विश्व रक्तदान दिवस एवं रक्तदान के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जौनपुर एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य प्रो.शिवकुमार के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जौनपुर के चिकित्सालय भवन में ब्लड बैंक के प्रभारी अधिकारी डॉ.आशुतोष सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।  कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती प्रो.बंदना सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का संचालन एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रुचिरा सेठी के संबोधन से प्रारंभ हुआ। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.ए. जाफरी ने प्रथम रक्तदाता डॉ. मनोज पांडेय, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष को फूटी व बिस्किट देकर अन्य लोगों से रक्तदान करने का आग्रह किया। कुलपति महोदया ने इस अवसर पर उपस्थित सभी चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने की शपथ दिलाई। प्रो. बंदना ...

कृपा शंकर सिंह ने कहा भले ही चुनाव हार गया हूं लेकिन जिले की जनता का धन्यवाद देता हूं।

Image
शुक्रवार को शहर एक एक होटल में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे कृपा शंकर सिंह पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि मैं भले ही चुनाव हार गया हूं लेकिन जिले की जनता का धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने हमे वोट दिया उनका और जिन्होने नही दिया उनका मैं आभार प्रकट करता हूं। श्री सिंह ने कहा कि जातिवादी जहर ने भाजपा को जौनपुर ही नहीं बल्कि यूपी में भी नुकसान पहुंचाया है। मैं हमेशा जौनपुर के विकास के लिए काम करता रहूंगा और सबके दुख सुख में शामिल रहूंगा। भले ही मैं चुनाव हार गया हूं लेकिन जनता के लिया हमेशा मैं मौजूद रहूंगा। पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप पार्टी के भीतरघात के शिकार हो गए तो उन्होंने इसपर कुछ बोलने से इंकार कर दिया। आगे उन्होंने कहा कि पांचों विधानसभा में धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी अभी उसपर चर्चा करके योजना बनाई जाएगी। राजनैतिक जानकारों की माने तो प्रेस वार्ता के माध्यम से कृपा शंकर सिंह जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते है, क्योंकि राजनीति में कब क्या संभावना बन जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।

जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने तीन थाना प्रभारी कों किया लाइन हाजिर।

Image
जौनपुर। एसपी डॉ0 अजय पाल शर्मा अब लापरवाह थानेदारों को बख्शने के मूड में नही दिखाई दे रहे है , गुरुवार को ऐसे तीन थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया है , एसपी के कठोर कदम से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है । जनपद के तीन थाना प्रभारियों को कार्यों में किया लाइन हाजिर। एसपी डॉ0 अजय पाल शर्मा ने लापरवाही बरतने, घटनाओं का खुलासा न कर पाने तथा आम जनता के साथ उचित व्यवहार न रखने के आरोप में थाना प्रभारी सरायख्वाजा राजेश कुमार मिश्र, थाना प्रभारी मीरगंज देवानंद रजक, थाना प्रभारी सुजानगंज महेश पाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। वही हाल ही में स्वाट टीम के विवेक तिवारी को कुख्यात शूटर एक लाख के इनामी बदमाश प्रिंस सिंह के एनकाउंटर किए जाने में बेहतरीन प्रदर्शन किए जाने पर सुजानगंज थाने का थाना प्रभारी नियुक्त कर दिया है। एस ओ जी से रमेश कुमार को थानाध्यक्ष मीरगंज व विवेचना सेल से अमित कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा नियुक्त किया। एसपी द्वारा तीन थाना प्रभारी को लाइन किए हाजिर किए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यह भी चर्च शुरू हो गया है अब देखना है कि चर्चित थानाध्यक्ष सरपतह...

मछलीशहर शाही ईदगाह में ईद की नमाज 7:00 बजे अदा की जाएगी :मौलाना अबुल कलाम*

Image
 *ईद अल-अज़हा को लेकर ईदगाह कमेटी ने सौंपा ज्ञापन* शाही ईदगाह में ईद की नमाज 7:00 बजे अदा की जाएगी :मौलाना अबुल कलाम*  मछलीशहर जौनपुर : आज दिनांक 11/ 6/2024 दिन मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे ईदगाह कमेटी के लोगों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें उन्होंने लिखा कि आगामी 17 जून को ईद उल अजहा बकराईद का पर्व है । ईद उल अजहा बकरीद की नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने और साफ सफाई के संबंध में ईदगाह कमेटी के लोगों ने ज्ञापन सौंपा।  बताते चले ईद उल अजहा के दिन भारी संख्या में नमाजी शादी ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए शिरकत करते हैं, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद उल अजहा बकरीद की नमाज दिनांक 17/ 6/ 2024 दिन सोमवार को सुबह 7:00 बजे शाही ईद गाह में शहर इमाम मौलाना अबुल कलाम के द्वारा अदा / पढ़ाई जाएगी ।  ईदुल अज़हा की नमाज को शकुशल संपन्न कराने हेतु उचित एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर ईदगाह कमेटी ने ईद उल अजहा के दिन ईद गाह  पर साफ सफाई और प्रशासनिक सहयोग के लिये तहसीलदार श्री अजीत कुमार और नगर पंचायत को ज्ञापन सौंपा।  इस मौके पर ईदगाह कमेटी के सदर नूरुजजमा ,सेक्रेटरी...

जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया

Image
जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया , यह आरोपी गोली चलाने वख्त शूटर प्रिंश सिंह का बाइक चला रहा था , पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पांच जून को पुलिस ने शूटर प्रिंश सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया था। बीते  13  मई को शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज सबरहद मोड़ पर शूटरों द्वारा सुर्दशन न्यूज के पत्रकार  आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र स्व0  योगेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव निवासी ग्राम सबरहद  की गोली मारकर हत्या की गयी थी , जिसके मुख्य शूटर पूर्वाचंल का अंतरप्रान्तीय कुख्यात अपराधी प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स सिहं पुत्र प्रेम नारायण सिहं निवासी ग्राम नेवादा ईश्वरी सिंह थाना सरायख्वाजा को 5 जून को थाना खेतासराय क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस मुठभेढ में घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गयी। जिसके विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती के 39 मामले दर्ज है। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्या के मामले में शूटर कुख्यात अपराधी प्रशान्त सिहं उर्फ प्रिन्स सिहं का सहयोगी गाडी चलाने वाला अपराधी नीतीश कुमार राय पुत्र सत्...

जौनपुर की बेटी ने नीट परीक्षा में 20809 रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान

Image
 जौनपुर की बेटी ने नीट परीक्षा में 20809 रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान गौराबादशाहपुर /जौनपुर: अभी से पाँव के छाले न देखो ,अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है । कुछ ऐसा ही कारनामा क्षेत्र के एक बेटी ने नीट की परीक्षा में चरितार्थ करके दिखा दिया। बताते चले पिछले दिनों इस बार हुए नीट परीक्षा का परिणाम लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन ही जारी किया गया । इसमें जनपद जौनपुर के नगर पंचायत गौराबादशाहपुर की होनहार छात्रा साहिबा बानो ने 720 में से 661 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया वहीं ऑल इंडिया में इनका रैंक 20809 है और ओबीसी कोटे का रैंक 9189 है और नीट परसेंटाइल रैंक 99.11 है। साहिबा बानो की मां रहीसुन निशा ग्रहणी है । जबकि उनके पिता मोहम्मद अमजद कुरैशी छोटे व्यापारी है । पिता की आर्थिक स्थिति को देखते हुए साहिबा ने चिकित्सक बनने का सपना देखा और नीट की तैयारी कर परीक्षा में 661 अंक लाकर साहिबा ने एक कृतिमान स्थापित किया।साहिबा ने अपनी शुरुआती शिक्षा 1 से लेकर हाईस्कूल तक की शिक्षा मदर आशा चिल्ड्रन एकेडमी, और इंटरमीडिएट की शिक्षा सेंट जोसेफ सीनियर स्कूल और नीट की तैयारी संजीव राठौर कोचिंग ...

दुर्दात अपराधियों के लिए कॉल बन जाते हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रामजनम यादव

Image
दुर्दात अपराधियों के लिए कॉल बन जाते हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रामजनम नामी ईनामी कई अपराधियों को मुठभेड़ में कर चुके ढेर प्रिंस के मारे जाने से व्यापारी नेताओं व लोगों ने राहत सांस जौनपुर। स्वाट स्पेशल टीम के प्रभारी रामजनम यादव दुर्दांत अपराधियों के लिए काल बन जाते हैं। अब तक उनसे हुई मुठभेड़ में कई उपलब्धियां है। दुर्दांत इनामी बदमाशो को मार गिराने या उन्हें गिरफ्तार करने में कई सफलता पाई हैं। जिस लिए स्वाट टीम के लोगों ने सराहना भी करते है। बता दें कि जौनपुर जिले में कुछ ऐसे दुर्दात अपराधियों की तूती बोलने लगी जिसमें जिले की जनता की भय बढ़ती गई। इस बीच कई जाने माने राजनीति से जुड़े व्यक्तियों की हत्या हुई । जिसमें एक वर्ष पूर्व में हुई सपा नेता लालजी यादव की हत्या हो या प्रधान राजकुमार की हत्या हो या अन्य अपराध को बदमाशो ने अंजाम दिया। घटनाओ से पुलिस की नाक में दम कर रखे थे । विगत माह शाहगंज के पत्रकार व भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या कर अपराधियो ने सनसनी फैला दी। पुलिस के लिए सरदर्द बन गए अपराधियों को पकड़ने के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तेज तर्रार पुलिस अधिकार...