मेडिकल कॉलेज जौनपुर में मनाया गया “विश्व रक्त दिवस”
मेडिकल कॉलेज जौनपुर में मनाया गया “विश्व रक्त दिवस” आज दिनांक 14 जून 2024 को विश्व रक्तदान दिवस एवं रक्तदान के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जौनपुर एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य प्रो.शिवकुमार के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जौनपुर के चिकित्सालय भवन में ब्लड बैंक के प्रभारी अधिकारी डॉ.आशुतोष सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती प्रो.बंदना सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का संचालन एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रुचिरा सेठी के संबोधन से प्रारंभ हुआ। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.ए. जाफरी ने प्रथम रक्तदाता डॉ. मनोज पांडेय, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष को फूटी व बिस्किट देकर अन्य लोगों से रक्तदान करने का आग्रह किया। कुलपति महोदया ने इस अवसर पर उपस्थित सभी चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने की शपथ दिलाई। प्रो. बंदना ...