दुर्दात अपराधियों के लिए कॉल बन जाते हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रामजनम यादव

दुर्दात अपराधियों के लिए कॉल बन जाते हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रामजनम

नामी ईनामी कई अपराधियों को मुठभेड़ में कर चुके ढेर



प्रिंस के मारे जाने से व्यापारी नेताओं व लोगों ने राहत सांस


जौनपुर। स्वाट स्पेशल टीम के प्रभारी रामजनम यादव दुर्दांत अपराधियों के लिए काल बन जाते हैं। अब तक उनसे हुई मुठभेड़ में कई उपलब्धियां है। दुर्दांत इनामी बदमाशो को मार गिराने या उन्हें गिरफ्तार करने में कई सफलता पाई हैं। जिस लिए स्वाट टीम के लोगों ने सराहना भी करते है।

बता दें कि जौनपुर जिले में कुछ ऐसे दुर्दात अपराधियों की तूती बोलने लगी जिसमें जिले की जनता की भय बढ़ती गई। इस बीच कई जाने माने राजनीति से जुड़े व्यक्तियों की हत्या हुई । जिसमें एक वर्ष पूर्व में हुई सपा नेता लालजी यादव की हत्या हो या प्रधान राजकुमार की हत्या हो या अन्य अपराध को बदमाशो ने अंजाम दिया। घटनाओ से पुलिस की नाक में दम कर रखे थे । विगत माह शाहगंज के पत्रकार व भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या कर अपराधियो ने सनसनी फैला दी। पुलिस के लिए सरदर्द बन गए अपराधियों को पकड़ने के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई। स्वाट टीम व स्वाट स्पेशल टीम लगाया गया। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में अपराधियों के लिए कॉल बनने वाले स्वाट स्पेशल टीम प्रभारी रामजन्म यादव का अलग कार्यशैली रहा और उनकी निशाने पर सरायाख्वाजा का अपराधी में पेशी के दौरान बनारस से पुलिस की कार्रबाईन लेकर भाग गया था ,जिसके बाद वह हत्या लूट डकैती ,वसूली के कई घटनाओ को अंजाम दिया। डेढ लाख लाख का इनामी इस दुर्दांत अपराधी सतीश सिंह को सरपतहा के गैरवाह में स्वाट प्रभारी आदेश त्यागी व अपने सहयोगियों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया । इसके बाद वह करीब दर्जन मुठभेड़ में दो दर्जन से अधिक नामी ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।स्पेशल स्वाट प्रभारी रामजनम यादव के तेवर को देखते हुए अपराधी जिला छोड़कर फरार होने लगे। हाल मे शाहगंज में हुए पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड से अंतरराज्यीय अपराधी प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस का नाम भी शुरू में आया। जिसमें पुलिस अधीक्षक व अपर उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी स्वाट स्पेशल टीम रामजनम यादव व स्वाट प्रभारी विनीत राय को जिम्मेदारी दी गई । इसके बाद एक इनामी प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस के तलाश में दोनों प्रभारी अपने सहयोगियो के साथ लगातार प्रयास कर रहे थे। और 4 जून की रात में उन्हें यह सफलता खेतासराय के सोगर गांव में मिली। चेकिंग के दौरान बदमाशो से मुठभेड़ हो गई और मुठभेड़ में उप निरीक्षक विवेक तिवारी के हाथ में गोली लगी। जिसके बाद रामजनम यादव ने दुर्दात अपराधी प्रशांत सिंह प्रिंस को घेरा ,इस दौरान उनके बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी। दोनों ओर से चली फायरिंग में एक लाख का इनामी प्रशांत सिंह उर्फ ढेर हो गया। प्रिंस के ढेर होने की खबर लगते ही व्यापारियो नेताओ व लोगों ने राहत की सांस ली । वही स्वाट व स्पेशल स्वाट टीम प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक खेतासराय दीपेंद्र सिंह,थानाध्यक्ष मनोज सिंह, प्रभारी बदलापुर रोहित मिश्रा, थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह की लोगों ने सराहना किया।

Comments

Popular posts from this blog

महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News

एसपी ने दो चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में मचा हड़कम। Indian 24 Circle News