Posts

*जुलूस मेराजुन्नबी पर क़ौमी यकजही कॉन्फ्रेंस में सभी धर्मो के लोग शामिल हुए*

Image
 *जुलूस मेराजुन्नबी पर क़ौमी यकजही कॉन्फ्रेंस में सभी धर्मो के लोग शामिल हुए* जौनपुर। जुलूस मेराजुन्नबी स.अ.व. व मदहे सहाबा का आयोजन हुआ। नगर के औलिया मस्जिद सुतहटटी बाजार में आयोजित जलसा व कौमी यकजहती की शुरूआत तिलावते कलामे रब्बानी से मोहम्मद मेराज़ ने किया। इसके बाद नाते नबी का नजराना मोहम्मद दानिश अंसारी, मोहम्मद फैजान, अज़ीम जौनपुरी ने पेश किया। तत्पश्चात् हजरत मौलाना मुफ्ती सलमान बलायवी उस्ताद जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा ने कहा कि अल्लाह ने अपने रसूल को मेराज पर बुलाया। हजरत मोहम्मद स.अ.व. काबे शरीफ से मस्जिदे अक्सा से मेराज यानी अल्लाह के पास तशरीफ ले गये जहां नमाज़ का तोहफा दिया। मुख्य अतिथि समाजसेवी दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष श्री निखिलेश सिंह ने कहा कि जौनपुर की आवाम अमन पसंद है। यहाँ आपस में मिल—जुलकर सभी प्रोग्राम करते हैं। सिराजे हिन्द जौनपुर गंगा जमुना की कोई मिशाल नहीं हैं गंगा—जमुनी तहजीब का शहर है जौनपुर। यहां आपसी भाईचारा कायम है जो आगे रहेगा। संरक्षक अनवारुल हक गुड्डू ने कहा कि यह कार्यक्रम चांद की 26 रजब को मनाया जाता है। इस बार शिव बारात और जुलूस मेराजुन्

जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र में चाइना मांझा बेचने वालो पर फिर प्रशासन ने कसा नकेल।

Image
जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र में चाइना मांझा बेचने वालो पर फिर प्रशासन ने कसा नकेल। गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे जिला अधिकारी के आदेशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह नगर कोतवाली इंस्पेक्टर मिथिलेश मिश्रा व पुलिस जवानो के साथ चाइना मांझा विक्रेताओ पर छापे मारी की साथ में दुकानदारों को चाइना मांझा ना बेचने का निर्देश दिया। आए दिन शहर में बाइक सवार व राहगीरो को चाइना मांझा से हुई घटनाओ का सामना करना पड़ता, जिसको लेकर आज शहर में सुरक्षा के दृष्टिगत आज सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस जवानो के साथ चाइना मांझा विक्रेताओ की दुकानों पर छापे मारी की। सवाल इस बात का जब दुकानों पर चाइना मांझा नहीं बिक रहा तों चाइना मांझा आ कहा से रहा। 

जौनपुर थाना लाइन बाजार क्षेत्र वक़्फ़ हमजा चिश्ती की जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर मंत्री से मिले सभासद व भाजपा नेता

Image
जौनपुर थाना लाइन बाजार क्षेत्र वक़्फ़ हमजा चिश्ती की जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर मंत्री से मिले सभासद व भाजपा नेता  INDIAN 24 Circle News  लखन्ऊ /जौनपुर  अल्पसंख्यक वक्फ व हज मंत्री दानिश आजाद अन्सारी  से आज जौनपुर के भाजपा नेता अबरार खां व सभासद मिले ।सभासदों द्वारा एक पत्र सौंपा गया जिसमें सेन्ट पैट्रिक स्कूल के सामने हमजा चिश्ती की जमीन पर कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने को लेकर दिया गया मंत्री ने तत्काल फोन पर जिलाधिकारी से बात की और वक्फ की जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर कार्यवाही करने की बात की ।मंत्री को पत्रक देने वालो में भाजपा अल्पसंख्यक नेता मो अबरार खां ,सभासद अबुजर ,पूर्व सभासद मौजूद रहे

*नेचुरल बाईपास के जरिए हार्ट के मरीजों का होगा इलाज:डॉ.विमल छाजेर*

Image
नेचुरल बाईपास के जरिए हार्ट के मरीजों का होगा इलाज:डॉ.विमल छाजेर शरीर में खरोच के बिना अब दिल के खोले जायेगें हज़ारों ट्यूब  साओल हार्ट सेंटर में प्रत्येक दो माह में डॉ.विमल देखेंगे मरीज फोटो-- फ़ाइल फोटो  जौनपुर। नगर के नईगंज स्थित साओल हार्ट सेंटर में मंगलवार को चिकित्सा विज्ञान की दुनिया में क्रांति लाने वाले विख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.विमल छाजेर पूर्व सलाहकार एम्स नई दिल्ली ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज विश्व में दिल के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके इलाज के लिए लोगों को महानगरों की तरफ जाना पड़ता है। ऐसे में अब छोटे जिलों में उनके बेहतर इलाज के लिए साओल हार्ट सेंटर की फ्रेंचाइजी लेकर उन मरीजों को लाभ मिल सकेगा जो हार्ट की बीमारी से ग्रसित हैं। उन्होंनंे बताया कि ज्यादातर दिल के मरीजों की बाइ पास सर्जरी या इंज्योप्लॉस्टी होती है जिसमें मरीज के साथ साथ परिवार के लोग भी परेशान रहते हैं और लाखों रूपये खर्च भी करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में 1995 में साओल की शुरूआत मेरे द्वारा की गई जो बिना बाईपास सर्जरी या इंज्योप्लॉस्टी के जरिए मरीज को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। डॉ.व

थाना जफराबाद पुलिस द्वारा एक अवैध तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ किया गया अभियुक्त-*

Image
*थाना जफराबाद पुलिस द्वारा एक अवैध तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ किया गया अभियुक्त-* डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह  के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 साहब मय हमराह हे0का0 गोविन्द यादव , का0 नीतीश कुमार व का0 भूपेश कुमार के देखभाल क्षेत्र, रात्रि गस्त व चेकिंग संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति में मामूर  थे  कि लाडनपुर चौराहा से मुस्तफाबाद तिराहा की तरफ जाने वाली रोड बाइपास पर पहुंचे कि तिराहे के पास खड़ा एक व्यक्ति हम पुलिस वालों को देखकर जफराबाद बाइपास से पश्चिम की ओर रोड पर तेज कदमें से जाने लगा कि अपराधी होने का शक होने पर उक्त व्यक्ति के उपर टार्च की रोशनी डालते हुए तेज आवाज में रूकने के लिये कहा गया लेकिन वह व्यक्ति भागने लगा। इस पर हमराही कर्मचारियों की मदद से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम सू

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश राम राज्य की ओर बढ़ चला है: पुष्पराज सिंह*

Image
 *अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश राम राज्य की ओर बढ़ चला है: पुष्पराज सिंह*  फ़ाइल फोटो पुष्पराज सिंह  जौनपुर : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने योगी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश राम राज्य की ओर बढ़ चला है यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास के संकल्प को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बनाए गए रोडमैप की झलक है सात लाख 36 हजार करोड़ का यह बजट पूरी तरह जनहित के लिए है। भाजपा सरकार ने इसी संकल्पना को ध्यान में रखते हुए बजट में गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं का ख़ास ध्यान रखा है। रोजगार सृजन के साथ ही किसानों की आय में वृद्धि, महिलाओं की सुरक्षा, उनको सशक्त बनाने की भी बात बजट में की गई है। गरीब कल्याण को समर्पित इस बजट ने समाज के सभी वर्गों की चिंता की है प्रदेश सरकार ने कुल बजट में 25 फीसदी हिस्सा इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स पर लगाने की बात कही है इससे न केवल राज्य में निवेश आएगा, बल्कि लोगों को रोजगार के लिए नए अवसर मिलेंगे। राजकोषीय घाटा

जौनपुर थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता चोरी की मोटर साइकिल व एक अदद तमंचा 315 बोर,एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

Image
जौनपुर थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता चोरी की मोटर साइकिल व एक अदद तमंचा 315 बोर,एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। फ़ाइल फोटो जौनपुर कोतवाली  जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षेण एवं दिशा निर्देशन में 05 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर रसूलाबाद तिराहे से अभियुक्त शनि कुमार पुत्र शिव कुमार गौतम निवासी भंडारी थाना कोतवाली जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्ज़े से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद मोटरसाइकिल अपाचे up 65CL2931 बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-50/2024 धारा-411/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शनि कुमार पुत्र शिव कुमार गौतम निवासी भंडारी थाना कोतवाली जौनपुर के पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।