जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अंजुमन फारुकीया ने प्रसाद किया वितरण | Indian 24 Circle News

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अंजुमन फारुकीया ने प्रसाद किया वितरण 

जौनपुर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर के कोतवाली चौराहे के पास डाइज से अंजुमन फारूकीया की तरफ से प्रसाद के रूप में जुलूस में आए हुए लोगों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया। 

साथ ही मुख्य रूप से कंट्रोल रूम डाइज से नात पढ़ने वाले लोगों में मोहम्मद हनीफ अंसारी, मोहम्मद जमाल सलमानी, तथा जुलूस में शामिलअंजुमनो एवं फने सिपाहगीरी के रूप में कर्तव्य दिखाने वाले अक्खाडों के लोगों की जमकर हौसला अफजाई की गई। 

इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे लोगों में पूर्व सभासद सरफराज अहमद, सभासद शाहनवाज आलम, तहसीन अब्बास सोनी, इश्तियाक राईनी, मोहम्मद सिराज दारोगा, लियाकत अली, मोहम्मद ताहिर, अबरार खान, सरदार हुसैन बबलू, मोहम्मद बिलाल जानी पत्रकार, सैयद हसनैन कमर दीपू पत्रकार, डॉ रियाज आलम, डॉक्टर मोहम्मद शारिक, इमरान अब्बास पत्रकार, मोहम्मद उस्मान पत्रकार, आमिर अब्बास पत्रकार, अलमदार पत्रकार आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?