जौनपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

जौनपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

आज दिनांक 22.9.2024 तो पुलिस अधीक्षक महोदय जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली जौनपुर पर पंजीकृत मु० अ 0सं0 391/2024 धारा 191(2)/109 बीएनएस के तहत पंजीकृत अपराध मे वांछित अपराधी । उजैफा पुत्र रेयाज उर्फ बबलू नि) रौजा अर्जन थाना कोतवाली जौनपुर 2- मो0 कैफ पुत्र मो0 अमीन नि० रौजा अर्जन थाना कोतवाली जौनपुर 3-मो0 आरिफ पुत्र मो० अमीन नि० बागहासिम थाना कोतवाली, जौनपुर जौ दिनांक 21.9.2024 को तारापुर तकिया मे रात्रि करीब 9.30 बजे शेरू पुत्र स्व सलीम बाबर्ची नि० बागहासिम थाना कोतवाली जौनपुर को चाकू से घायल करके भाग गये थे आज दिनांक 22.9.2024 को दिन में करीब 12.15 बजे समर्पित अस्पताल बदलापुर पड़ाव के पास चौकी प्रभारी सरायपोख्ता थाना कोतवाली मय हमराह कर्मचारीगणो के साथ तीनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यावाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त -


1- उजैफा पुत्र रेयाज उर्फ बबलू नि० रौजा अर्जन थाना कोतवाली जौनपुर 2- मो0 कैफ पुत्र मो0 अमीन नि० रौजा अर्जन थाना कोतवाली जौनपुर

3-मो0 आरिफ पुत्र मो० अमीन नि() बागहासिम थाना कोतवाली, जौनपुर


अपराधिक इतिहास -

1- मु0अ0सं0 391/2024 धारा 191(2)/109 बीएनएस थाना कोतवाली जौनपुर 


गिरफ्तारी टीम ---


1- उ0.नि0 फूलचन्द्र पाण्डेय चौकी प्रभारी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर

2- हे0का0 अवनीश कुमार दुबे थाना कोतावली जौनपुर

3- हे0का0 नीरज कुमार सिंह थाना कोतवाली जौनपुर

4- का0 विनय कुमार सिंह थाना कोतावली जौनपुर

5- का0 अकिलेश कुमार थाना कोतवाली जौनपुर

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?