ब्रेकिंगन्यूज़ : थाना सरपत्तहा क्षेत्र के लोढ़िया गाव मे मोटर बाइक सवार ने युवक को मारी गोली!

ब्रेकिंगन्यूज़ : थाना सरपत्तहा क्षेत्र के लोढ़िया गाव मे मोटर बाइक सवार ने युवक को मारी गोली!


थाना सरपत्तहा लोढ़िया गांव के पास बाइक सवार हमलावरों ने युवक को निशाना बनाकर गोली चला दी, युवक के पैर में गोली लगते हीं वह गिरकर तड़पने लगा।गोली की आवाज सुनते हीं स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और पुलिस को घटना की जानकारी देने के साथ हीं घायल युवक को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले गये।



जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भिखनापुर गांव निवासी प्रज्वल सिंह(30)पुत्र राज बहादुर सिंह अपने दो मित्रों के साथ पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार से वापस घर लौट रहे थे,कि उक्त स्थान पर तीन की संख्या में पहुंचे बाइक सवार प्रज्वल सिंह को बुलाकर बातचीत करने लगे और इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकालकर प्रज्वल को लक्ष्य बनाकर गोली चला दी।गोली चलते हीं वहां मौजूद लोगों में दहशत गयी और लोग इधर उधर भागने लगे।घटना के बाद हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये।स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ हीं घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले जाया गया,जहां स्थिति गम्भीर देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही सरपत्तहा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटना का मुआयना करने गए और आरोपी की खोज शुरू कर दिए!


Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?