Posts

भाजपा नेता के गनर की गोली मारकर की आत्महत्या | Indian 24 Circle News

Image
भाजपा नेता के गनर की गोली मारकर की आत्महत्या जौनपुर बरसठी थाना क्षेत्र के बबुरीगांव में तड़के सुबह भाजपा नेता के गनर की गोली लगने से हालत गंभीर हो गई है। सिपाही की गोली लगने की समाचार मिलते ही बरसठी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है वहीं भाजपा नेता के भाई का दावा है कि सिपाही ने खुद को गोली मारी है। फिलहाल इलाज के लिए ले जाते समय सिपाही की मौत हो गई। घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है। मृतक सिपाही रत्नेश प्रजापति मऊ जनपद की सराय लाखंसी थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव का निवासी है। वह 18 बैच का सिपाही है।

स्थांतरित व सेवानिवृत्ति एसआई द्वै को दी गयी भाव-भीनी विदाई | Indian 24 Circle News

Image
स्थांतरित व सेवानिवृत्ति एसआई द्वै को दी गयी भाव-भीनी विदाई जौनपुर।जिले के जफराबाद थाना पर कार्यरत एस आई श्री प्रकाश यादव को गैर जनपद में स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई।उनका स्थानांतरण चन्दौली जनपद में हुआ।विदाई समारोह में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि श्रीप्रकाश यादव की कार्य शैली इस जनपद में काफी लोक प्रिय रही है  इनके द्वारा जनपद के लिये किये गये कार्यों को हम सभी लोग हमेशा याद करते रहेंगे।इसी क्रम उक्त थाने पर कार्यरत एसआई शैलेन्द्र बहादुर सिंह को सेवानिवृत्त होने पर भी सभी लोगों ने एक साथ विदाई दी| विदाई समारोह में थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव,मनोज कुमार सिंह,राम दयाल,संजय कुमार सिंह,अमरेश सिंह,विपुल राय,अजय कुमार,राजेश “सेंगर”,सुजीत कुमार मौर्य सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

तकनीकी कौशल से युक्त शिक्षा रोजगार में सहायक: प्रो.पुरोहित | Indian 24 Circle News

Image
तकनीकी कौशल से युक्त शिक्षा रोजगार में सहायक: प्रो.पुरोहित जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में विषय-शिक्षा जगत में आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बढ़ते आयाम को लेकर शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता दून विश्वविद्यालय देहरादून के प्रबंधन संकाय के डीन प्रो.एचसी पुरोहित ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई तकनीकियों के जरिए शिक्षा को एक नई दिशा दी जा रही है। शिक्षा में कौशल विकास का होना आवश्यक है। उन्होंने कई रोचक उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कौशल युक्त शिक्षा रोजगार प्राप्ति में सहायक है. उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता के साथ साथ उद्यमिता विकास को आवश्यक बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एचआरडी विभाग के आचार्य प्रो अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए हमें तकनीकी का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे शिक्षा में एक नई क्रांति और विकास देखने को मिलेगा। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने अतिथियों का बुके एवंम पुष्प स्वागत एवं स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम भी भेंट किया। कहा कि शिक्षा को एक ...

जौनपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने आयोजित किया वृक्ष वितरण कार्यक्रम | Indian 24 Circle News

Image
ज़िला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने आयोजित किया वृक्ष वितरण कार्यक्रम जौनपुर:- शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद पर शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के बाद कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला चेयरमैन आरिफ खान और वार्ड रौज़ा अर्ज़न के सभासद शाहनवाज़ मंजूर के नेतृत्व में पौधा वितरण का कार्य किया गया इस मौके पर सभासद शहनवाज़ मंजूर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि क्षेत्र का सभासद होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने वार्ड को हरा भरा रखूं और पर्यावरण बचाने में अपना योगदान दूं इसलिए आज हमारे नेता पूर्व विधायक नदीम जावेद के निर्देश पर जुमा की नमाज़ के बाद वार्ड में लगभग एक हज़ार पौधे बांटे गए हैं। वहीं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आरिफ खान ने कहा कि पार्टी की तरफ से निर्देश जारी किया गया था कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं इसी क्रम में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन जिले भर में किया जा रहा है,पार्टी के कार्यकर्ता अलग अलग टीमों में काम कर रहे हैं,फिलहाल आज के दिन अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से बड़ी मस्जिद पर और दूसरे गांव देहातों में कुल 10 हजार पौधे बांटे गए हैं,पर्यावरण की रक्षा में हमारा इस तरह का यो...

मंगेश यादव की पुलिस ने की हत्या: लालबिहारी यादव | Indian 24 Circle News

Image
मंगेश यादव की पुलिस ने की हत्या:- लालबिहारी यादव।  मंगेश यादव फर्जी मुठभेड़ कांड पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज प्रात: 8 बजे लखनऊ से चलकर नेता विरोधी दल विधान परिषद उत्तरप्रदेश लाल बिहारी यादव अगरौरा, थाना बक्शा, जौनपुर के मंगेश यादव की फर्जी एनकाउंटर मामले में पहुंच कर परिवार जन और गांव के लोगों से मुलाकात की।  उन्होंने सरकार से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य भी मौजूद रहें। उन्होंने मामले में तुरंत फर्जी एनकाउंटर करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस अवसर पर पार्टी पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव, राघवेंद्र यादव, ऋषि यादव, गुलाब यादव सहित भारी संख्या में सपाजन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

एंटी करप्शन टीम ने दीवान को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार | Indian 24 Circle News

Image
एंटी करप्शन टीम ने दीवान को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार September 06, 2024 पासपोर्ट आवेदन पर रिपोर्ट लगवाने के नाम पर दीवान रंजन कुमार गुप्ता ने शिकातायकर्ता से लिया था पंद्रह सौ रुपया।  जौनपुर।एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने शुक्रवार को मछलीशहर कोतवाली के एक दीवान को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। दीवान पर आरोप है कि पासपोर्ट आवेदन पर रिपोर्ट लगवाने के नाम पर पंद्रह सौ रुपया रिश्वत की मांग की थी। गिरफ्तार दीवान पर एंटी करप्सशन की टीम ने सिकरारा थाना पर मुकदमा दर्ज कराकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। एंटी करप्शन द्वारा की गई इस कार्रवाई से जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मुजार गांव निवासी अरशद अहमद की शिकायत ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया कि मछलीशहर कोतवाली के मुख्य आरक्षी (कंप्यूटर आपरेटर) रंजन कुमार गुप्ता पासपोर्ट आवेदन पर रिपोर्ट लगवाने के एवज में मुझसे पंद्रह सौ रुपए की मांग कर रहे है। शिकायत पर ट्रैप टीम प्रभारी भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी राजेश यादव, निरीक्षक नीरज कुमार सिंह व राकेश बहादुर सिंह लगभग दर्जनभर लोगो की टीम के साथ शिक...

जुलूस-ए-अमारी रन्नो में जी.एच.के हॉस्पिटल नें लगाया निशुल्क स्वास्थ शिविर कैम्प, 650 मरीज़ो का किया मुफ्ट इलाज | Indian 24 Circle News

Image
जुलूस-ए-अमारी रन्नो में जी.एच.के हॉस्पिटल नें लगाया निशुल्क स्वास्थ शिविर कैम्प, 650 मरीज़ो का किया मुफ्ट इलाज।  जौनपुर जनपद के रन्नो गांव में क़दीमी जुलूस अलम ज़ुलजनाह व आमारी में का हुआ आयोजन । जिसमें हजारों की संख्या' मे जायरीन ( दर्शनार्थी ) जुलूस में सम्मिलित हुवें। इस अवसर पर जी. एच. खान. फाउन्डेशन एवं जी-एच. के. हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क स्वास्थ शिवीर का आयोजन किया गया। जिसमे तकरीबन 650 मरीजी का निशुल्क परामर्श एवं मुफ्त दवा वितरण किया गया तथा जुलूस में आए व्यक्ति जिनको छोटी मोटी चोटे आई उनको निशुल्क मरहम पट्टी की किया गया।  इस अवसर पर डॉ सैफ हुसैन खान, डॉ अम्बर खान, जय हिन्द यादव, आदर्श मौर्या, माया सिस्टर एवं जी.एच.के हॉस्पिटल की मैंनेजर सकीना आदि लोग उपस्थित रहे। जुलूस में लगे कैम्प का संचालन मंसूर के द्वारा किया गया।