Posts

पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर किया गया निरीक्षण

Image
पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर किया गया निरीक्षण।  जौनपुर। डा.अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस लाइन जौनपुर परेड ग्राउंड पर शुक्रवार के परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया।  तत्पश्चात् जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी। परेड के उपरान्त विभिन्न शाखाओं शस्त्रागार, जीपी स्टोर, पुलिस अस्पताल, कैन्टीन, मेस इत्यादि का निरीक्षण कर आवश्यक आदेश निर्देश दिया गया।  आदेश कक्ष में कर्मचारियों का ओ.आर. किया गया तथा अभिलेखों का अवलोकन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

विवाहिता ने फांसी के फंदे से झूलकर की आत्महत्या Indian 24 Circle News

Image
विवाहिता ने फांसी के फंदे से झूलकर की आत्महत्या रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोदैला गांव में अपने कमरे में गाटर से धोती का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी प्रदीप गौतम की पत्नी शिश कुमारी गौतम ने गुरुवार की सुबह जब उसका परिवार खेती के काम से बाहर चला गया तो अपने कमरे में लगी लकड़ी की बोटे में धोती का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया।  दोपहर 12 बजे जब परिजन खाना खाने के लिए पहुंचे तो कमरे के अंदर विवाहिता फांसी के फंदे से लटक रही थी। इसके बाद परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया तो गांव में विवाहिता की मौत पर कोहराम मच गया। विवाहिता के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय और नायब तहसीलदार संदीप सिंह फोर्स के साथ मृतका के घर पहुंचे और फांसी के फंदे पर झूल रहे विवाहिता को नीचे उतरवाये। उसके बाद पुलिस ने ही सूचना उसके मायके भदोही जनपद के ज्ञानपुर तहसील स्थित अजयपुर गांव में दिया। मायके वालों ने दहेज में हत्या करने का...

या हुसैन, या मज़लूम की सदा के साथ मोहर्रम के ताजियों को किया गया सुपुर्द ए ख़ाक

Image
या हुसैन, या मज़लूम की सदा के साथ मोहर्रम के ताजियों को किया गया सुपुर्द ए ख़ाक।  जौनपुर। जनपद में बुधवार को गमगीन माहौल में यौमे आशूरा मनाया गया। इस मौके पर अजादारों ने नौहा मातम के साथ आंसूओं का नज़राने पेश कर ताजियों को अपनी-अपनी कर्बलाओं में सुपुर्द ए खाक कर दिया। इसके बाद अजाखानों में मजलिसें शामे गरीबां आयोजित हुई। नगर के विभिन्न इलाकों में निर्धारित समय के अनुसार ताजिए उठाये गये। जिसके साथ मातमी अंजुमनों ने नौहा और मातम किया। नगर क्षेत्र के अधिकांश ताजिये सदर इमामबारगाह स्थित गंजे शहीदा में सुपुर्द ए खाक किये गये जबकि कुछ ताजिए मोहल्लों की कर्बलाओं में भी सुपुर्द ए खाक हुए। सदर चुंगी मरहूम ग़ुलाम पंजतन के मक़ान से दस मुहर्रम का क़दीमी जुलूस 2 बजे दिन में निकला जो अपने क़दीमी रास्ते कोतवाली चौराहा, नवाब युसूफ रोड, बड़ी मस्जिद, पुरानी बाजार होता हुआ अपने मुख्य मार्गों से गुजर कर सदर इमामबारगाह पहुंचा। इसी प्रकार सिपाह मोहल्ले के ताजिये नबी साहब स्थित गंजे शहीदा में दफ्न किये गये। इसके पूर्व बलुआघाट स्थित शाही किला मस्जिद, मोहल्ला दीवान शाह, कबीर, ताड़तला की मस्जिद समेत अन्य स्थानों पर ...

करेंट की चपेट में आने से आधेड की मौत। Indian 24 Circle News

Image
करेंट की चपेट में आने से आधेड की मौत। जौनपुर मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के नौवाडडी निवासी सुरेन्द्र कुमार पटेल 50 वर्ष सोमवार की रात 9:00 बजे अपने घर में पानी भरने के लिए समरसेबल का स्टार्टर स्टार्ट कर रहे थे,स्टार्टर में करंट उतर रहा था जैसे ही ओन किये स्टार्टर मे चिपक गए आनन-फानन में एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया परिवार की माने तो रास्ते में सुरेन्द्र कुमार पटेल ने दम तोड़ दिया था पुलिस शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सुरेंद्र कुमार पटेल घर का अकेले कमाने वाला था उनकी तीन-तीन बेटियां हैं मौत की खबर सुनते ही परिवार में हाहाकार मच गया

सिविल कोर्ट लॉकअप से पेशी पर जाते समय मुलजिम पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

Image
सिविल कोर्ट लॉकअप से पेशी पर जाते समय मुलजिम पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार  जौनपुर -  सिविल कोर्ट के लाक-अप से कोर्ट में पेशी पर ले जाते समय आज मंगलवार को दोपहर बाद पुलिस कस्टडी में गैंग रेप का आरोपी रोहित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिससे पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गई,  फिलहाल पुलिस के सक्रियता से कुछ ही क्षणो बाद उसे लाइन बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय के हवालात में बंद कर उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई संपादित की गई ।  जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के सुरिस गांव का निवासी रोहित व उसके दो साथियों के विरुद्ध गैंगरेप का आरोप है, जिसके क्रम में पुलिस ने उसको बीते माह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसकी आज न्यायालय में पेशी थी। फिलहाल सिविल कोर्ट जौनपुर परिसर से पुलिस कस्टडी में मुलजिम का भागना यह पहली घटना नहीं है। दिवानी न्यायालय परिसर से पुलिस कस्टडी से अपराधी का भागना सुरक्षा व्यवस्था पर तमाम सवालिया निशान खड़ा करता है, जो जांच एवं कार्यवाही का गंभीर विषय है।

गोमती नदी में किशोर की लाश मिलने से हड़कंप। Indian 24 Circle News

Image
गोमती नदी में किशोर की लाश मिलने से हड़कंप  जौनपुर ।जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव के शिवपुर पुरवा गांव के पास गोमती नदी में मंगलवार को उम्र लगभग 15 वर्षीय किशोर की लाश मिली है। किशोर की लाश देख कर ग्रामीणों में हडकंप मच गया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव,चौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी और पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। तथा स्थानीय लोगों की मदद से लाश को नदी से बाहर निकलवाया। बताया गया है कि सोमवार को सद्धावना पुल के पास किशोर नदी में डूबा था। मौके पर चर्चा होने लगी कि एक किशोर सोमवार की दोपहर को नगर के सदभावना पुल के पास डूब गया था। यह जानकारी होते ही थानाध्यक्ष ने शहर कोतवाली अंतर्गत राजकॉलेज टिकुली टोला पुलिस चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव के जरिए किशोर के घर वालों को सूचना दीलवाई। किशोर के परिजन हालांकि उसी समय मौके पर पहुंच गए। और उन्होंने लाश की पहचान भी कर लिया। किशोर शहर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज मोहल्ला निवासी रवि कुमार सोनकर का पुत्र शुभम सोनकर ही है।

मोहर्रम के जुलूस में हिन्दुओं ने दिखाया भाईचारा, कराया जलपान |

Image
मोहर्रम के जुलूस में हिन्दुओं ने दिखाया भाईचारा, कराया जलपान |  जौनपुर।शाहगंज स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत गोड़िला गांव में रविवार को सातवीं मोहर्रम पर परपंरागत ढंग से देर शाम दुलदुल (ज़ुल्जना) का जुलूस निकाला गया। जुलूस में मातम करते हुए नाैहे पढ़े गए। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के गोड़िला गाँव के कोर्ट साहब इमामबाड़ा से अलम के साथ ताबूत निकला। यह जुलूस गुलाम मुस्तफा के इमामबाड़ा से होते हुए इमाम चाैक उसरा होते हुए अपने पारंपरिक मार्ग गांव से निकलकर गोड़िला फाटक बाजार के रास्ते जिले की सीमा से सटे आजमगढ़ जिले के पवई क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर गांव तक गया। बता दें मोहर्रम का जुलूस जैसे गोड़िला फाटक बाजार पहुंचता तो श्रद्धा पूर्वक हिन्दू दुकानदारों ने जुलूस में शामिल सभी को रोककर जलपान कराया। और हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई की भी मिशाल पेश किया। यह देखकर वहां के ग्रामीणों ने इस सराहनीय कार्य को बहुत सराहा। हिन्दू दुकानदारों में रामलीला समिति के अध्यक्ष रोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, सुरेश गुप्ता, आदि लोगों ने मोहर्रम के जुलूस में शामिल लोगो को रोककर जलपान कराया। इस अवसर पर डॉ पप्पू...