Posts

अली—अली, हाय अली की सदा से गूंज उठा।

Image
 अली—अली, हाय अली की सदा से गूंज उठा। अंजुमन जुल्फेकारिया के नेतृत्व में मीरमस्त से निकला कदीम अलम और ताबूत का जुलूस जौनपुर. शहर के मीरमस्त स्थित मस्जिद शाह अता हुसैन से 20 रमजान रविवार को हजरत अली की शहादत के मौके पर अलम और ताबूत का कदीम जुलूस बरामद हुआ. अंजुमन जुल्फेकारिया के हमराह यह जुलूस उठा और इसमें भारी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने शिरकत करके हजरत अली को खिराजे अकीदत पेश किया. वहीं जुलूस में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और हर किसी की जुबां पर अली—अली, हाय अली, हाय अली की सदा थी. मौलाना महफुजूल हसन खां ने मजलिस को खेताब किया और हजरत अली की जिंदगी पर रोशनी डाली. इसके बाद जुलूस मस्जिद से बरामद हुआ और बड़ी मस्जिद होता हुआ नवाब युसूफ रोड पहुंचा.यहां डॉ क़मर अब्बास ने तकरीर किया उन्होंने मौला अली की शहादत को बयान किया यह जुलूस कोतवाली चौराहा पहुंचा तकरीर ज़ाकिर ए अहलेबैत बेलाल हसनैन ने किया ।जुलूस इसके बाद चहारसू चौराहा पहुंचा वही ढालगरटोला इमामबाड़ा मद्दु मरहूम में मजलिस को मौलाना कैसर अब्बास आज़मी ने खेताब किया,यहां से कदीम तुरबत और अलम का जुलूस अंजुमन हुसैनिया के नेतृत्व में न

बाइक सवारों को रौदते हुए बोलेरो लेकर चालक फरार

Image
जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल चौकी के निकट बाइक सवारो को बोलेरो से रौदते हुए चालक बोलोरो लेकर फरार हो गया। बाइक सवारो एक की मौत मौत हो गई जबकि दूसरे का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने के साथ ही बोलोरो गाड़ी और चालक की खोजबीन करने में जुट गई।              ADDMISSION OPEN " SESSION : 24-25  सूत्रों के मुताबिक खेतासराय थाना क्षेत्र के सीधा जैगहां गांव और वर्तमान पता शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फिरोज शाहपुर‌ निवासी आजम खान उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र कयाम खान अपने रिश्तेदार गुफरान अहमद उम्र लगभग 44 वर्ष पुत्र एहसान अहमद के साथ बाइक से रविवार दोपहर लगभग 10 दिन बाद पढ़ने वाले ईद के त्यौहार को लेकर खरीदारी के सिलसिले में और परिजन से मिलने आया था। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मंडी नसीब खान स्थित अपने ससुरारी जनों से मिलने के बाद मोहल्ला फिरोज शाहपुर में बने अपने मकान पर परिजन से मिलने के बाद वापस अपने आबाई घर  खेतासराय लगभग 9:00 बजे रात्रि जा रहा था इसी दौरान सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल पुलिस चौकी

थाना सरायख्वाजा के लपरी गांव के युवक मुंबई से घर आते समय ट्रेन में संदिग्ध परिस्थित में होने से परिजनों में हड़कंप मच गया

Image
थाना सरायख्वाजा के लपरी गांव के युवक मुंबई से घर आते समय ट्रेन में संदिग्ध परिस्थित में होने से परिजनों में हड़कंप मच गया,रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लपरी गांव के निवासी बरसातू बिंद का 36 वर्षीय पुत्र सुदर्शन बिंद बीते कई महीने से अपने भाई तिलोकी बिंद के साथ मुंबई में रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था। आरोप है कि होली के दिन सुदर्शन ने अपने गांव के बिरन  30 वर्ष पुत्र राम अजोर और अन्य लोगों से मुंबई में मुलाकात किया और सभी के साथ मदिरा का सेवन किया । इसी बीच सुदर्शन और बिरन के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गया। बहस इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मार पीट होगया। बीरन ने लोहे की राड (बेलसा) से सुदर्शन पर कई प्रहार किया। किससे सुदर्शन गम्भीर रूप से ज़ख्मी हो गया। बृहस्पतिवार को त्रिलोकी अपने भाई सुदर्शन को गोविंदा बिंद के साथ घर आने के लिए मुम्बई से लोकमान्य तिलक ट्रेन में बैठा दिया। सकुन्तला पत्नी सुदर्शन के अनुसार शनिवार भोर में करीब 3 बजे फोन पर सूचना मिली कि सुदर्शन की ट्रेन में मौत हो गई है। जिसका शव मडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर रखी गई है। मौत

थाना जलालपुर पुलिस टीम ने 1 किलो 600 ग्राम गाँजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

Image
थाना जलालपुर पुलिस टीम ने 1 किलो 600 ग्राम गाँजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार-* डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में व0उ0नि0 रामनेवास मय हमराह द्वारा प्र0नि0 जलालपुर के नेतृत्व में मुखबीर खास की सूचना पर दरवेशपुर पुल अण्डर पास से किशन कुमार पुत्र केवल राम निवासी नेवादा को 1 किलो 600 ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  *गिरफ्तार अभियुक्त-* 1.किशन कुमार पुत्र केवल राम निवासी नेवादा (डिहवा) थाना जलालपुर जौनपुर। *बरामदगी विवरण-*  01 किलो 600 ग्राम गाँजा  *पंजीकृत अभियोग-* मु0अ0सं0-81/2024 धारा-8/20 एनडपीएस एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर। *गिरफ्तार करने वाली टीम-* 1.व0उ0नि0 रामनेवास थाना जलालपुर जौनपुर।  2.हे0का0 भानू प्रताप सिंह थाना जलालपुर जौनपुर। 3.हे0का0 लव कुमार सिंह थाना जलालपुर जौनपुर।

ब्रेकिंग न्यूज़..माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार की शाम मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Image
माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार की शाम हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई।  फ़ाइल फोटो " मुख़्तार अंसारी "  बांदा जेल में बंद मुख्तार की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी ने दम तोड़ दिया मुख्तार अंसारी की इस सप्ताह दूसरी बार तबीयत बिगड़ी थी। इससे पहले भी उनकी तबीयत खराब हो चुकी है। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। चेकअप के बाद वापस जेल भेजा गया था, जहां गुरुवार को एक बार फिर उनकी तबीयत खराब हो गई।  डॉक्टरों ने चेकअप के दौरान हार्ट अटैक की बात कही। इसके बाद एंबुलेंस के जरिए उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था।  मुख्तार की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मुख्तार की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज को पूरी छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के भी कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।  मऊ, गाजीपुर और बांदा में धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद जौनपुर में भी पूरी रात पुलिस गस्त करती नज़र आई। 

पूर्वांचल लाइफ हिंदी दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय संपादक मनीष श्रीवास्तव की पत्नी का निधन।

Image
 जौनपुर सूत्रों से बड़ी दुखद समाचार। जौनपुर इशापुर निवासी पूर्वांचल लाइफ हिंदी दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय संपादक मनीष श्रीवास्तव की पत्नी का निधन पत्रकारों में शोक की लहर। जौनपुर। नगर के ईशापुर मोहल्ले के निवासी पत्रकार मनीष श्रीवास्तव की पत्नी प्रतिमा श्रीवास्तव 42 वर्ष का बुधवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दरम्यान निधन हो गया।  फ़ाइल फोटो " प्रतिमा श्रीवास्तव " प्रतिमा पिछले एक पखवाड़े से गम्भीर रूप से बीमार चल रही थीं, उनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा था। यह मनहूस खबर मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। अंतिम संस्कार आज रात करीब दस बजे रामघाट पर किया जायेगा। 

जौनपुर थाना खेतासराय के गुरैनी बाजार में स्कार्पिओ और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत।

Image
  खेतासराय(जौनपुर) क़स्बा निवासी दो युवक की सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई । वह रिश्तरदारी से होली मिलन कर लौटते समय अज्ञात चार पहिया वाहन ने रौंद दिया । ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को पीएचसी सोंधी पहुचाया । हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया । जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया वही नगर में शोक का माहौल व्याप्त हो गया ।  पोस्ट आफिस मोहल्ला निवासी सनोज यादव उर्फ नाटे(38) पुत्र स्व.लालचंद्र यादव और इसी मोहल्ला के दिलीप यादव (30) पुत्र स्व.गोरखनाथ यादव दोपहर बाद  क्षेत्र के सफीपुर  रिश्तेदारी  मे होली  मिलने गए थे। वापस लौटते समय गुरैनी बाजार में सामने से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को सीधे टक्कर मार कर फ़रार हो गए । जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए । दोनों को स्थानीय पीएचसी सोंधी के बाद जिला अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।  हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। मृतक सनोज नगर मे वेल्डिंग का काम करता था। जबकि मृतक दिलीप आजमगढ़ जनपद के फुलैस मे एक निजी स्कूल मे ड्रायविंग का का