Posts

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नक़ल करते हुवे महिला सहित तीन परीक्षार्थी गिरफ्तार

Image
  इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल करते हुए महिला सहित तीन परीक्षार्थी गिरफ्तार   जौनपुर। रविवार को जिले में वन रक्षक की परीक्षा 36 केन्द्रों पर सम्पन्न हुआ। इस परीक्षा में एक महिला अभ्यार्थी समेत तीन लोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल करते पकड़े गए।  एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली व लाइनबाजार अन्तर्गत परीक्षा केन्द्रों से इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ नकल करते हुए महिला सहित तीन छात्रों को पकड़ा गया है, जिसमें टीडी कॉलेज से परीक्षार्थी राजू यादव पुत्र  भान सिंह यादव निवासी शिक्षक लाल उर्फ सादोपुर पोस्ट कोहली सिकंदरा थाना बहरिया जनपद प्रयागराज 2.  प्रसाद इंस्टीट्यूट से कमला पटेल पत्नी राजेंद्र पटेल निवासी साधु का पूरा रमईपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज 3.  राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज से कौशल यादव पुत्र राम कैलाश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी कपसा सराय जैना थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ब्रेकिंगन्यूज़ : थाना सरपत्तहा क्षेत्र के लोढ़िया गाव मे मोटर बाइक सवार ने युवक को मारी गोली!

Image
ब्रेकिंगन्यूज़ : थाना सरपत्तहा क्षेत्र के लोढ़िया गाव मे मोटर बाइक सवार ने युवक को मारी गोली! थाना सरपत्तहा लोढ़िया गांव के पास बाइक सवार हमलावरों ने युवक को निशाना बनाकर गोली चला दी, युवक के पैर में गोली लगते हीं वह गिरकर तड़पने लगा।गोली की आवाज सुनते हीं स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और पुलिस को घटना की जानकारी देने के साथ हीं घायल युवक को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले गये। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भिखनापुर गांव निवासी प्रज्वल सिंह(30)पुत्र राज बहादुर सिंह अपने दो मित्रों के साथ पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार से वापस घर लौट रहे थे,कि उक्त स्थान पर तीन की संख्या में पहुंचे बाइक सवार प्रज्वल सिंह को बुलाकर बातचीत करने लगे और इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकालकर प्रज्वल को लक्ष्य बनाकर गोली चला दी।गोली चलते हीं वहां मौजूद लोगों में दहशत गयी और लोग इधर उधर भागने लगे।घटना के बाद हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये।स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ हीं घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले जाया गया,जहां स्थिति गम

जब एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल मरीज बनकर जांच करने पहुंचे जिला अस्पताल, कई खामियां रिपोर्ट डीएम को.

 जब एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल मरीज बनकर जांच करने पहुंचे जिला अस्पताल, कई खामियां रिपोर्ट डीएम को सौंपी    जौनपुर-प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार औचक निरीक्षण कर रहे है उसी क्रम में डीएम मनीष कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर आईएएस /ट्रेनी एसडीएम हिमांशु नागपाल आज भीषण गर्मी जब ज्यादातर अधिकारी व कर्मचारी एससी के कमरे को छोड़कर बाहर नही निकल रहे है जब शहर में तपती गर्मी का पारा लगभग 42 डिग्री है ऐसे में स्वयं एसडीएम साहब मरीज बनकर जिला अस्पताल के लंबी लाइन में खड़े होकर पर्ची कटवाया है और डॉक्टरों के यहाँ मरीज बनकर पहुँचे है,एसडीएम को लगातार जिला अस्पतालों के डॉक्टरों को शिकायत मिल रही थी जिला अस्पताल के डाक्टर गरीब मरीजों से बाहर की दवा लिख रहे थे,जिसकी रिपोर्ट एसडीएम ने डीएम को भेज दी है। बता दें कि मई के महीने में आईएसएस व ट्रेनी एसडीएम हिमांशु नागपाल को लगातार जिला अस्पताल के डॉक्टरों की शिकायत मिल रही थी कि जिला अस्पताल के डाक्टर मरीजों के दवाएं बाहर से लिख रहे है जिस पर एसडीएम ने गंभीरता से काम कर

Jaunpur: कांग्रेस नेता सत्यवीर सिंह ने कहा की लगातार रसोई गैस व डीजल पेट्रोल की कीमतों की बढ़ोतरी से जनता है बेहाल -

 हाल ही में सिलेंडर के दामों में पचास रूपए की हुई भारी बढ़ोत्तरी से लोगों में आक्रोश है, और देश के प्रधानमंत्री व भाजपा की सरकार मंहगाई कम करने के नाम पर लोगों को सिर्फ जुमले दे रही है, देश की जनता का पेट अब जुमलेबाज़ी से भरने वाला नहीं है, उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व जौनपुर युवा कांग्रेस के पूर्व  जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने आज मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं उन्होंने कहा कि देश की जनता कोविड जैसी भयंकर महामारी की मार से पूरी तरह उबर भी नहीं पाई थी कि सरकार रसोई गैस, डीजल,पेट्रोल,सीएनजी ,शिक्षा ,बिजली व खाद्य सामग्री में बढ़ोत्तरी कर जनता पर करारा प्रहार कर रही है, उन्होंने कहा कि आम जनमानस की रोज़ मर्रा के उपयोग की वस्तुओं में बढ़ोत्तरी के  माध्यम से गरीबों को व  देश के आम जनमानस को लूटने का काम बेहद चिंताजनक है, उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ रखे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी, लूट हत्या डकैती छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह विफल है, उन्होंने जौनपुर में भी आ

आज जौनपुर में निकला गौतमबुद्ध के स्थापना दिवस पर जूलूस

 जौनपुर में कचेरी रोड से आरंभ हुआ गौतमबुद्ध स्थापना का जूलोश जिसमे पप्पू मौरिया पूनम मौरिया उपस्थित थी