गौराबादशाहपुर में हत्या के मामले में एक पुलिसकर्मी गिरफ्तार
गौराबादशाहपुर में हत्या के मामले में एक पुलिसकर्मी गिरफ्तार
थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने ग्राम कबीरुद्दीनपुर में हुई हत्या के मामले में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डॉ. अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविन्द कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक के निर्देशों के अनुसार, पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस द्वारा मामले में नामित वांछित अभियुक्त राजेश यादव, पुत्र लालता यादव, जो कि उप निरीक्षक के पद पर थाना मवाना, जनपद मेरठ में कार्यरत हैं, को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि राजेश यादव ने घटना के एक दिन पूर्व और घटना के बाद कई बार अन्य नामित अभियुक्तों से बातचीत की थी। इस बात की पुष्टि हुई कि उसने हत्या की घटना को योजना बनाकर अंजाम देने में शामिल था।
अभियुक्त राजेश यादव को गिरफ्तार करने के बाद, उन्हें कारण गिरफ्तारी बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। उनका चालान संबंधित धाराओं 191(3), 131, 103(2), 61(2)(a) BNS और 7 CLA Act के अंतर्गत न्यायालय में किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं, इसलिए उनकी गिरफ्तारी की सूचना उनके तैनाती स्थान पर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश तेजी से जारी है। पुलिस प्रशासन ने इस कार्रवाई को अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
Comments