राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम | Indian 24 Circle News

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

जौनपुर। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एसपी ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई।

डॉ. अजय पाल शर्मा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन दोनों महान व्यक्तित्वों ने अपने जीवन में सत्य, अहिंसा, और देशभक्ति के प्रति अपनी निष्ठा से दुनिया को एक नया दृष्टिकोण दिया। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अंग वस्त्र वितरित किए गए। इस मौके पर एसपी सिटी अरविन्द कुमार वर्मा , क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह, और अन्य पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News

एसपी ने दो चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में मचा हड़कम। Indian 24 Circle News