जौनपुर का ऐतिहासिक दशहरा मूर्ति विसर्जन पुलिस प्रशासन ने सकुशल सम्पन्न कराया | Indian 24 Circle News

जौनपुर का ऐतिहासिक दशहरा मूर्ति विसर्जन पुलिस प्रशासन ने सकुशल सम्पन्न कराया।

13 अक्टूबर: 

जौनपुर शहर में दशहरा के अवसर पर ऐतिहासिक दुर्गा मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और कुशल प्रबंधन के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे विसर्जन का यह महत्वपूर्ण पर्व बिना किसी बाधा के संपन्न हो सका।

एसपी सिटी अरविंद वर्मा, सीओ सिटी देवेश सिंह, और शहर कोतवाली इंस्पेक्टर मिथलेश मिश्रा ने समस्त चौकी प्रभारियों और पुलिस बल के साथ मिलकर विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाला। रात भर मेले का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया गया और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी गई। पुलिस ने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विसर्जन स्थल और प्रमुख मार्गों पर जवानों की तैनाती की थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत हर दुर्गा पूजा समिति के साथ एक पुलिस जवान को नियुक्त किया था, जिससे श्रद्धालुओं को विसर्जन घाट तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए थे कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी मुस्तैदी से निभाएं और विसर्जन घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें। 

पुलिस प्रशासन की तत्परता और कुशल प्रबंधन के चलते जौनपुर का ऐतिहासिक मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Comments

Popular posts from this blog

महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News

एसपी ने दो चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में मचा हड़कम। Indian 24 Circle News