दुनिया के तमाम मजलूमों के सहारा थे शहीद आगा सैय्यद हसन नसरूल्ला: मौलाना | Indian 24 Circle News

दुनिया के तमाम मजलूमों के सहारा थे शहीद आगा सैय्यद हसन नसरूल्ला: मौलाना


जौनपुर। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ में बाद नमाज़े जुमा इमामे जुमा शहर जौनपुर हुज्जत उल इस्लाम मौलाना महफुज़ल हसन खां की अध्यक्षता में शहीदे राहे हक़ आयतुल्ला सैय्यद हसन नसरूल्ला ताबासरा को ख़ेराजे तहसीन पेश करने के लिए ताज़ियती जलसा व मजलिसे तरहीम का कार्यक्रम हुआ। शुरुआत मौलाना शहज़ाद खां ने तेलावते कलामे पाक से किया जिसके बाद मजलिस को खेताब करते हुए इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद नवाब बाग हुज्जत उल इस्लाम मौलाना महफुज़ल हसन खां ने कहा कि शहीदे राहे हक़ आयतुल्ला आग़ा सैय्यद हसन नसरूल्ला दुनिया के तमाम मज़लूमों का सहारा थे। उन्होंने इन्सानियत को बुलन्दी अता की। मौलाना ने कहा कि हुज्जत उल इस्लाम मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी साहब की हम सबको इस मसले पर तारिफ करना चाहिए कि उन्होंने मीडिया का असली चेहरा दुनिया के सामने पेश कर दिया। अमेरिका और इसरायल के एजेंट के रूप में देश के मीडिया के इस गिरोह का असली चेहरा दिखाकर मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद साहस ने शिया मुसलमानों का दुनिया के सामने गौरव से सिर ऊंचा कर दिया। ये जज़्बा उन्हें कर्बला के शहीदों से हासिल हुआ। तमाम दुनिया के शिया मुसलमानों का एक—एक बच्चा दुनिया के मज़लूमों के साथ हमेशा खड़ा रहता है, इसलिए मज़लूम फिलीस्तीनियों के साथ शिया मुसलमान हैं। ये‌ प्रेरणा हमारी मिल्लत को कर्बला वालों से हासिल होती है। इसी क्रम में मौलाना सैय्यद आबिद रज़ा रिज़वी मोहम्मदाबादी एवं मौलाना आबिद आगा खां नजफी ने शहीदे क़ुदस आयतुल्ला सैय्यद हसन नसरूल्ला को ख़ेराजे तहसीन पेश किया। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद असलम नक़्वी ने किया। इस अवसर पर हुज्जत उल इस्लाम मौलाना उरुज हैदर खां, मौलाना सैय्यद नजफ अली, वरिष्ठ नेता सैय्यद परवेज़ हसन, हाजी मुनीर आलम खां, मिर्ज़ा कौसर, शेख़ तक़ी हैदर हाजी समीर अली, नासिर रज़ा गुड्डू, मिर्ज़ा जमील, मेराज हैदर, मोहम्मद अफसर पुत्तू, सैय्यद कलीम ज़ैदी, मोहम्मद तक़ी बादशाह, अहमद सहित तमाम लोग मौजूद थे। अन्त में मुतवल्ली शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने‌ समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News

एसपी ने दो चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में मचा हड़कम। Indian 24 Circle News